PAK vs BAN: बांग्लादेश को पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया, शाहीन ने दिखाया जलवा

शाकिब ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर बहुत खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन लेकिन हमें अगले मुकाबले पर ध्यान देना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2023, 11:33 PM IST
  • जानिए क्या बोले शाहीन
  • बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म
PAK vs BAN: बांग्लादेश को पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया, शाहीन ने दिखाया जलवा

नई दिल्लीः एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने हार का दोष बल्लेबाजों पर मढ़ते हुए कहा कि इस तरह के विकेट पर उन्होंने बहुत खराब बल्लेबाजी की. 

बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम उल हक (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और मोहम्मद रिजवान (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

शाकिब ने जड़ी फिफ्टी
बांग्लादेश इससे पहले मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद हारिस राउफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम शाह (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गया. 

जानिए क्या बोले शाकिब अल हसन
शाकिब ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर बहुत खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन लेकिन हमें अगले मुकाबले पर ध्यान देना होगा. वे नंबर एक टीम हैं और इसका कारण यही है. उनके पास तीन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो उनके लिए चीजें आसान बना रहे हैं. हम गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं है. हमें और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. पाकिस्तान की तरह हमारे तेज गेंदबाज पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से इस तरह की पिच पर आप तब तक विकेट नहीं पा सकते जब तक कि बल्लेबाज गलतियां नहीं करें. 

शाकिब ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने साधारण शॉट खेलकर शुरुआत में ही काफी विकेट गंवा दिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए और हमने कुछ सामान्य शॉट खेले. इस तरह के विकेट पर हमें शुरुआती दस ओवर में चार विकेट नहीं गंवाने चाहिए लेकिन ऐसा होता है. 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. बाबर ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों को श्रेय, विशेषकर शुरुआती दस ओवरों को. वे पहले दस ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और फिर हारिस राउफ भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़