IND vs SA: डिकॉक की तूफानी पारी, भारत के खिलाफ बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

डिकॉक ने 17 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 178 रन है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2022, 05:34 PM IST
  • भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज
  • भारत के खिलाफ बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IND vs SA: डिकॉक की तूफानी पारी, भारत के खिलाफ बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ ऐतिहासिक पारी खेली. 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

क्विंटन डिकॉक ने 130 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 14 चौके जड़े. भारत के खिलाफ डिकॉक का ये छठा शतक है. डिकॉक ने अपने वनडे करियर में कुल 17 शतक जड़े हैं जिसमें भारत के खिलाफ अकेले 6 शतक हैं. 

 

डिकॉक का वनडे करियर

ऐसा करने वाले डिकॉक दूसरे भारतीय हैं. डिकॉक से आगे श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 7 शतक ठोके हैं. डिकॉक ने अब तक कुल 127 वनडे हैं. जिसमें उन्होंने 47 की औसत ने 5584 रन ठोके हैं. 

डिकॉक ने 17 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 178 रन है.

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग करने का फैसला

 न्यूलैंड्स में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड क्रिकेट में चरम पर विवाद, अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो रूट और ECB को ये नसीहत

प्रोटियाज की टीम पहले से ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. वहीं, भारत के लिए क्लीन स्वीप से बचने के लिए यह मैच जीतना अहम होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़