IND vs WI: राहुल द्रविड़ ने चली बड़ी चाल, सभी दिग्गज क्रिकेटरों को दिया आराम

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को विश्राम दिया है. अंतिम एकादश में इशान किशन, कुलदीप यादव, पंड्या और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 08:13 PM IST
  • पंत, भुवी और सूर्यकुमार का आराम
  • रोहित की हार्दिक पंड्या कप्तान
IND vs WI: राहुल द्रविड़ ने चली बड़ी चाल, सभी दिग्गज क्रिकेटरों को दिया आराम

नई दिल्ली: India vs West indies 5th T20: नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की बागडोर संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

पंत, भुवी और सूर्यकुमार का आराम

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को विश्राम दिया है. अंतिम एकादश में इशान किशन, कुलदीप यादव, पंड्या और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. वेस्टइंडीज की टीम ने चार बदलाव करते हुए शामराह ब्रुक्स, हेडन वाल्श ओडीन स्मिथ और कीमो पॉल को अंतिम एकादश में शामिल किया है. 

भारत की प्लेइंग 11

ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह

विंडीज की प्लेइंग 11

शामार ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकॉय, हेडन वॉल्श और रोवमैन पॉवेल

आखिरी टी 20 में भारत के कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हमने देखा कि कल कैसे विकेट धीमा हुआ. हम नए विकेट पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. 99 फीसदी फैंस भारत को सपोर्ट कर रहे हैं. चाहे कुछ भी हो जाए, हमने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ मानक तय किए हैं. हमें अपना कौशल दिखाने की जरूरत है. जाहिर है कोच, कप्तान और सीनियर सदस्यों ने कुछ जबरदस्त काम किया है.’

ये भी पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल मैच हारने वाली श्रीजा अकुला को बड़ा सबक सिखा गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़