ब्रॉन्ज मेडल मैच हारने वाली श्रीजा अकुला को बड़ा सबक सिखा गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

Table Tennis Sreeja Akula: श्रीजा अकुला को टेबल टेनिस स्पर्धा के कांस्य पदक प्लेऑफ में आस्ट्रेलिया की यांग्जी लियू से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 07:34 PM IST
  • भारत की उभरती टेबल टेनिस स्टार हैं श्रीजा
  • श्रीजा के खेल में दिखी अनुभव की कमी
ब्रॉन्ज मेडल मैच हारने वाली श्रीजा अकुला को बड़ा सबक सिखा गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

नई दिल्ली: Table Tennis Sreeja Akula: भारत की श्रीजा अकुला को रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के कांस्य पदक प्लेऑफ में आस्ट्रेलिया की यांग्जी लियू से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. श्रीजा को डेढ़ घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में वापसी करने के बावजूद 11-3 6-11 2-11 11-7 13-15 11-9 7-11 से हार गयीं. 

श्रीजा के खेल में दिखी अनुभव की कमी

हैदराबाद की खिलाड़ी ने नर्वस लियू के खिलाफ अच्छी शुरूआत कर पहला गेम 11-3 से जीत लिया. लेकिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी करते हुए आक्रामकता दिखायी और दूसरे गेम को 11-6 से जीतकर बराबरी पर आ गयीं और उन्होंने तीसरा गेम भी 11-2 से जीतकर बढ़त बना ली. पर श्रीजा ने हार नहीं मानने का जज्बा दिखाते हुए चौथा गेम 11-7 से जीत लिया. 

अब दोनों 2-2 की बराबरी पर थी लेकिन लियू पांचवें गेम में 15-13 से जीतकर बढ़त बनाने में कामयाब रहीं. पर छठे गेम में श्रीजा ने अपनी ‘क्लास’ दिखायी और 1-7 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इसे 11-9 से जीत लिया. लेकिन निर्णायक गेम में वापसी के बावजूद श्रीजा हार गयीं. उन्होंने 1-6 से पिछड़ने के बाद इसे 5-8 कर दिया था लेकिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीत लिया.

भारत की उभरती टेबल टेनिस स्टार हैं श्रीजा

श्रीजा अकुला 31 जुलाई 1998 को हैदराबाद में पैदा हुई एक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने दुनिया भर में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई पदक जीते हैं. उन्होंने भारत को अलग अलग वैश्विक टूर्नामेंट में 14 स्वर्ण, 4 रजत और 9 कांस्य पदक दिलाए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 उनके लिए सबसे अहम हैं क्योंकि उन्होंने जो सबक यहां सीखा, उसका फायदा उन्हें भावी करियर में मिलेगा. 

बर्मिंघम CWG में शरत कमल के साथ लिया हिस्सा

जब श्रीजा अकुला ने बुडापेस्ट में विश्व टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भाग लिया था, तो उन्होंने अपने हुनर और जज्बे से कोच और फैंस को हैरान किया. वहां उन्होंने लगातार तीन मैचों में प्रतिस्पर्धा की जिसमें उन्होंने लिंडा बर्गस्ट्रॉम और बारबोरा बालाजोवा के खिलाफ पहले दो गेम जीते.

इसके बाद अकुला महिला एकल क्वार्टर फाइनल में मनिका बत्रा से हार गई थीं. बर्मिंघम CWG में उन्होंने अनुभवी शरत कमल के साथ मिक्स डबल्स में हिस्सा लिया और फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि उनके पास एकल इवेंट में कांस्य जीतने का मौका था जिसे वे हासिल नहीं कर सकीं. 

ये बी पढ़ें- CWG Boxing: पूरी दुनिया ने देखा निखत जरीन का जलवा, गोल्ड मेडल जीत रच दिया इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़