नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा ने छक्के की मदद से वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके लिए उन्होंने 241 पारियों में बल्लेबाजी की. जो दूसरी सबसे तेज पूरी की गई उपलब्धि है.
रोहित शर्मा का करियर शानदार
सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम आता है. जिन्होंने 205 पारी में दस हजार रन बनाए. लेकिन उसके बाद दूसरे नंबर पर रोहित का नाम आता है जिसमें उन्होंने 241 पारी में ये हासिल किया. इसके बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग का नाम आता है.
एक दिन पहले ही विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर वनडे में 13 हजार रन पूरे किए थे. वर्ल्डकप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए ये काफी अच्छे संकेत हैं.
हालांकि, टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पीठ में जकड़न के कारण विश्राम करने की सलाह दी गई है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर चार के मैच में भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है.
जानें श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना.
ये भी पढ़ेंः IND vs SL: टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी आई सामने, वर्ल्ड कप में पड़ न जाए भारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.