नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे. रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया लेकिन वे 6 रन ही बना सके और आवेश खान की गेंद पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हो गए. इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा आईपीएल में 61 बार दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. उनसे पीछे दिनेश कार्तिक हैं जो 60 बार दहाई के अंकों में पहुंचे बगैर विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा भले ही टी20 क्रिकेट के सबसे धुरंधर बल्लेबाज माने जाते हों लेकिन ये आंकड़े उनके लिए बेहद शर्मनाक हैं.
सिंगल डिजिट में आउट होने वाले टॉप बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 61
दिनेश कार्तिक- 60
सुरेश रैना- 53
रॉबिन उथप्पा- 52
शिखर धवन- 49
IPL 2022 में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा अब तक बेहद फ्लॉप रहे हैं. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उन्होंने पहले 4 मैच में 20 की औसत से 80 रन बनाए थे. 5वें मैच में पंजाब के खिलाप उनके बल्ले से 28 रनों पारी तो निकली लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. अब लखनऊ के खिलाफ भी रोहित शर्मा केवल 6 रन ही बने सके. इस सीजन में रोहित शर्मा ने 41 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस कारण उनकी टीम सभी मैच भी हार चुकी है.
मुंबई को मिली लगातार छठी हार
कप्तान लोकेश राहुल (103 रन) की नाबाद शतकीय पारी के बाद आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 18 रन से हराया. मुंबई को अब भी सत्र में पहली जीत का इंतजार है और यह पहली बार है जब टीम को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो.
इससे मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर भी पहुंच गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 199 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 181 रन पर रोक दिया. आवेश खान ने लखनऊ के लिए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये. अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये.
ये भी पढ़ें- MI vs LSG: मुंबई ने लगाया हार का शर्मनाक सिक्सर, खिताब की रेस से लगभग बाहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.