क्रिकेट की नई पटकथा लिखने वाले सचिन तेंदुलकर को है इन दो बातों का मलाल

दुनिया में क्रिकेट का जिक्र जब भी होता है एक नाम जो सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है वो है सचिन तेंदुलकर.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 04:22 PM IST
  • 24 सालों तक सचिन ने क्रिकेट पर किया राज
  • क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड सचिन के नाम
क्रिकेट की नई पटकथा लिखने वाले सचिन तेंदुलकर को है इन दो बातों का मलाल

नई दिल्लीः दुनिया में क्रिकेट का जिक्र जब भी होता है एक नाम जो सबसे पहले लोगों की जुबान पर आता है वो है सचिन तेंदुलकर. सही मायनो में सचिन तेंदुलकर के बिना क्रिकेट का हर किस्सा अधूरा है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने लंबे करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. उनकी उपलब्धियों की कई कहानियां हैं, लेकिन सचिन को कुछ बातों का मलाल है. जिसका जिक्र सचिन ने खुद ही किया है.

इन बातों का है मलाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे दो बातों का मलाल है. पहला ये कि मैं कभी भी सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल पाया. जब मैं बड़ा हो रहा था गावस्कर मेरे बैटिंग हीरो थे. एक टीम के तौर पर उनके साथ नहीं खेलने का हमेशा मलाल रहेगा. वो मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से कुछ साल पहले रिटायर्ड हुए.

ये भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित को कप्तानी दे देंगे विराट? पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई ये वजह

दूसरा मलाल ये
 मेरे बचपन के हीरो सर विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ नहीं खलेने का मेरा दूसरा मलाल है. मैं भाग्यशाली था कि मैं उनके खिलाफ काउंटी क्रिकेट में खेल पाया. लेकिन मुझे अब भी उनके खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाने का मलाल है. भले ही रिचर्ड्स साल 1991 में रिटायर्ड हुए और हमारे करियर में कुछ साल ओवरलैपिंग के हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup भारत में होगा या नहीं? जानिए BCCI ने ICC से क्या कहा

24 सालों तक क्रिकेट पर राज
दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक क्रिकेट पर राज किया. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. सचिन दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 100 इंटरनेशनल सेंचुरी है. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में 34,000 से अधिक रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 15,921 और वनडे में उनके नाम 18,463 रन है. 

सचिन तेंदुलकर ने  हाल में बताया था कि वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत का दिन उनके क्रिकेट जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिन है. उन्होंने कहा कि इस दिन उनका सबसे बड़ा सपना सच हुआ था. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़