नई दिल्लीः बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रविवार को आईपीएल की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बताया कि अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं और निजी कारणों से वह इस सत्र में नहीं खेलेंगे . केकेआर अब उनके विकल्प की मांग करने की प्रक्रिया में है .
इस वजह से बाहर रहने का फैसला
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और निजी कारणों से आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया है . वह पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेले थे . केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से पहले ही बाहर हैं .
केकेआर को मिली थी हार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का दूसरा मैच, जो आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जहां बारिश से प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने 7 रन से हरा दिया था. पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षे ने गेंद को अच्छी तरह से टाइम किया और शानदार अर्धशतक लगाया था, जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए थे.
सपाट पिच और तेज आउटफील्ड पर, पंजाब पहले 10 ओवर में 100 रन तक पहुंचते ही 200 से ऊपर का स्कोर बनाती नजर आ रही थी, लेकिन कोलकाता, जिसके गेंदबाजों ने संघर्ष किया और 10 ओवर के बाद चार विकेट चटकाए और मात्र 91 रन और बनाने दिए, जिससे पंजाब 200 के स्कोर से नौ रन कम बना सका था.
संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में पंजाब किंग्स 191/5 (भानुका राजपक्षे 50, शिखर धवन 40; टिम साउदी 2-54, वरुण चक्रवर्ती 1-26);
कोलकाता नाइट राइडर्स 16 ओवर में 146/7 (आंद्रे रसेल 35, वेंकटेश अय्यर 34, अर्शदीप 3-19, राहुल चाहर 1-12) डकवर्थ लुईस नियम से केकेआर सात रन से हारा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.