नई दिल्लीः Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक लगाया. उनकी जबरदस्त पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रन से जीत दर्ज की. कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भारत की यह जीत चार साल बाद आई. इस बीच दोनों टीमों के बीच 8 वनडे मुकाबले हुए, लेकिन भारत के लिए जीत का सूखा ही रहा.
गिल ने 149 गेंदों में बनाए 208 रन
शुभमन गिल ने 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 208 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 149 गेंदें खेलीं. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में ओपनर को लेकर चल रही बहस को भी शांत कर दिया है.
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
शुभमन गिल को सीरीज के पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इसे लेते हुए शुभमन ने कहा, 'मैं मैदान पर उतरने और जो करना चाहता हूं वह करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था.' गिल ने अपनी रणनीति के बारे में कहा, 'विकेट गिरने के साथ, कई बार मैं खुल कर खेलना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसे अंत में कर सका. कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है.'
सबसे कम उम्र में वनडे में लगाया दोहरा शतक
शुभमन गिल अब पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारतीय टीम के ही साथी ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल और 145 दिन की उम्र में 210 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. गिल ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ये कृतिमान बनाया.
इसे लेकर गिल ने कहा, 'वह (किशन) मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं. जब उन्होंने दोहरा शतक बनाया था, तब मैं वहां था. यह स्पेशल था. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है.'
200 के बारे में नहीं सोच रहा थाः गिल
गिल ने अपने दोहरे शतक को लेकर कहा, 'मुझे डॉट गेंदों से बचने और कुछ इरादा दिखाने और अंतराल में कड़ी मेहनत करने की जरूरत थी जो मैं कर रहा था. मैं वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले मैं गैंद को देख कर खेल रहा था.'
वहीं, गिल ने वनडे में 1000 रन भी पूरे कर लिए. इसके लिए उन्होंने 19 पारियां लीं, जो पाकिस्तान के इमाम-उल-हक के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज गति से दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां 18 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.
यह भी पढ़िएः IND vs NZ: भारत ने जीता पहला वनडे लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने मचाया तूफान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.