राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने पर सुनील गावस्कर ने दिया ये बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिगज्ज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर बड़ा बयान दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2021, 04:58 PM IST
  • रवि शास्त्री की जगह लेंगे राहुल द्रविड़
  • विश्व कप में अभी बाकी है टीम इंडिया की उम्मीद
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने पर सुनील गावस्कर ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि नये कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट प्रगति करेगा क्योंकि वह अपने साथ अपार अनुभव ही नहीं बल्कि अपने खेलने के दिनों वाली काम करने की वह शैली भी लेकर आयेंगे.

रवि शास्त्री की जगह लेंगे राहुल द्रविड़ 

बीसीसीआई ने बुधवार को द्रविड़ को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनाने की घोषणा की . वह रवि शास्त्री की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है .

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट आगे ही आगे जायेगा . वह अपने साथ अपार अनुभव और वह कार्यशैली लेकर आयेंगे जो अपने खेलने के दिनों में उन्होंने अपनाई थी .’

विश्व कप में अभी बाकी है टीम इंडिया की उम्मीद 

भारत को टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अगले दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के मैचों के नतीजे भी अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी .

गावस्कर ने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट के बाद आपके पास एक नया कोच होगा और जितनी जल्दी उसकी नियुक्ति हो जाये, उतना अच्छा है क्योंकि उसके पास रणनीति बनाने का समय होगा . भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं और उन्हें देखकर द्रविड़ को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी .’’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़