अब पछता रहे होंगे आशीष नेहरा! गुजरात के जिस प्लेयर पर नहीं लगाया दांव, उसने फिर जड़ दिया धुआंधार शतक

गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा. पटेल ने 36 गेंदों में शतक जड़ा और गुजरात को महज 13.1 ओवर में आठ विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 11 छक्के लगाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2024, 03:43 PM IST
  • त्रिपुरा के खिलाफ जड़ा था 28 गेंदों में शतक
  • नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था
अब पछता रहे होंगे आशीष नेहरा! गुजरात के जिस प्लेयर पर नहीं लगाया दांव, उसने फिर जड़ दिया धुआंधार शतक

नई दिल्लीः गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मंगलवार को एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज छह दिनों में अपना दूसरा टी20 शतक जड़ा. पटेल ने 36 गेंदों में शतक जड़ा और गुजरात को महज 13.1 ओवर में आठ विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 11 छक्के लगाए.

त्रिपुरा के खिलाफ जड़ा था 28 गेंदों में शतक

पटेल के शतक ने उन्हें टी20 क्रिकेट के इतिहास में 40 गेंदों से कम समय में दो शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज बना दिया. यह उपलब्धि पिछले हफ्ते त्रिपुरा के खिलाफ इसी मैदान पर बनाए गए रिकॉर्ड 28 गेंदों में शतक के बाद आई है. अहम बात यह है कि उर्विल पटेल आईपीएल मेगा नीलामी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. 

यहां तक कि उनकी पिछली टीम गुजरात टाइटंस ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन अब उनका प्रदर्शन देख कर टीम के हेड कोच आशीष नेहरा भी शायद सोच रहे होंगे कि ऑक्शन टेबल पर उन्हें खरीद लिया गया होगा.

41 गेंदों में भी बना चुके हैं लिस्ट ए शतक

बता दें कि पटेल का ताबड़तोड़ रन बनाने का शौक नया नहीं है. अपने पहले 28 गेंदों के टी20 शतक से ठीक एक साल पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 41 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक बनाया था.

नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था

26 वर्षीय पटेल आईपीएल 2023 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे. उनको 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. हालांकि, उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने पटेल को रिलीज कर दिया था. उन्होंने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ प्रवेश किया था, लेकिन उन्हें कोई नहीं खरीद सका.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: रेड बॉल से कितनी अलग होती है पिंक बॉल? जिससे दूसरा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट से जानें बारीकियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़