विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ के धमाके में उड़ा सौराष्ट्र, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई

पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी खेलकर मुंबई की टीम को अकेले दम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Mar 9, 2021, 05:58 PM IST
विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ के धमाके में उड़ा सौराष्ट्र, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई

नई दिल्ली: भारतीय टीम से इन दिनों बाहर चल रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का विजय हजारे ट्ऱॉफी में मुंबई की कमान संभालने के साथ-साथ धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. लीग मैचों के दौरान जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक(227*) धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ ने नॉकआउट मैच में भी धमाल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. 

मंगलवार को सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के पालम में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और समर्थ व्यास(90), विश्वराज जडेजा(53) और चिराग जानी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया. 

ऐसे में जीत के लिए 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी उतरी. दोनों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों को जमकर धुनाई करते हुए पहले विकेट लिए 238 रन की साझेदारी की. 75 रन बनाकर जायसवाल पवेलियन लौट गए लेकिन शतक जड़ चुके पृथ्वी शॉ ने अपना आक्रमण जारी रखा और 123 गेंद में 185 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. शॉ ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान 21 चौके और 7 छक्के जड़े. शॉ अपने टूर्नामेंट में दोहरे शतक से 15 रन के अंतर से चूक गए. 

पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं. वो अबतक खेले 6 मैच की 6 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 196.33 के औसत से 589 रन बना चुके हैं. शॉ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

इस सूची में देवदत्त पडिक्कल 673 रन के साथ पहले और रविकुमार समर्थ 608 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं. पृथ्वी शॉ ने भी टूर्नामेंट में 3 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 105*, पुडुचेरी के खिलाफ 227* खेली है. तीनों शतकीय पारियों में वो नाबाद रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़