नई दिल्ली: लखनऊ के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर रातों रात स्तर बनने वाले रजत पाटीदार पर पूर्व RCB कप्तान विराट कोहली ने बड़ी टिप्पणी की है.
राजस्थान के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर खेलने की तैयारी में जुटे कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की और उम्मीद की कि वे इस मुकाबले में भी RCB को जीत दिलाने वाली पारी खेलेंगे.
कोहली बोले- मैंने पहले भी देखी हैं ऐसी पारियां
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में बनाया गया रजत पाटीदार का मैच विजयी शतक दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक था. इंदौर के पाटीदार ने बुधवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने पाटीदार के साथ मिलकर 66 रन जोड़े.
उन्होंने आरसीबी के ‘गेम डे’ में कहा, ‘‘रजत पाटीदार की पारी दबाव में खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी और मैंने कई ऐसी पारियां देखी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में उनकी स्ट्राइकिंग का स्तर शानदार था. उसे देखते रखिये.’’
कार्तिक के साथ पाटीदार ने की 92 रन की साझेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंद में 92 रन बनाये थे जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची थी. उन्होंने भी इस 28 साल के खिलाड़ी की प्रशंसा की. कार्तिक ने कहा कि मैंने ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी की जो पारियां देखी हैं, उसमें यह शायद सर्वश्रेष्ठ थी.
शानदार बल्लेबाजी. वह शांत हैं और शर्मिले व्यक्तित्व का खिलाड़ी है. यह उसकी बल्लेबाजी में भी दिखता है, आपको लगेगा कि वह आलसी है लेकिन यह उसका व्यक्तित्व है. ’’
ये भी पढ़ें- RCB vs RR: सपना पूरा करने से दो कदम दूर कोहली, इन 4 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
उन्होंने कहा, ‘‘रजत पाटीदार ने कुछ शानदार शॉट खेले और मेरा काम आसान कर दिया, यह अच्छी टीम के लिये अहम चीज है. ’’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.