ICC Test Rankings: पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लगातार शतकीय पारियां खेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. भारत के खिलाफ जुलाई में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में भी जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस बीच लगातार सवाल उठ रहा है कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट को हटाकर नंबर 1 बैटर की गद्दी कौन सा खिलाड़ी ले सकता है.
जयवर्धने ने की बड़ी भविष्यवाणी
अब इस सवाल का जवाब श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने दिया है और बड़ी भविष्यवाणी की है. जयवर्धने का मानना है कि जून से लगातार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज जो रूट को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही हटा सकते हैं. जो रूट को उन्होंने 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया था.
आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में जब उनसे पूछा गया कि रूट को शीर्ष स्थान से कौन हटा सकता है तो उन्होंने कहा ,‘ यह थोड़ा मुश्किल सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि बाबर आजम के पास मौका है. वह तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा खेल रहा है और उसकी रैंकिंग में यह नजर आता है. वह कुदरती प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और हर हालात में खेल सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि कौन कब कितना क्रिकेट खेल रहा है लेकिन बाबर ऐसा कर सकता है.’
श्रीलंकाई दिग्गज ने बताया क्यों खास हैं बाबर आजम
उल्लेखनीय है कि बाबर आजम लंबे समय से टी20 प्रारूप के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए हैं और कुछ समय पहले ही वनडे रैंकिंग में भी पहले स्थान को हासिल किया है. वह तीनों प्रारूपों की आईसीसी रैंकिंग के टॉप तीन में शामिल अकेले खिलाड़ी हैं. यह पूछने पर कि बाबर इतना खास क्यो हैं, उन्होंने कहा कि क्रीज पर वह जितना समय बिताते हैं, उससे वह काफी प्रभावित हैं
जयवर्धने ने कहा ,‘ टी20 और वनडे क्रिकेट में रैंकिंग बरकरार रखना आसान नहीं है क्योंकि कई अच्छे खिलाड़ी लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उसकी तकनीक , क्रीज पर वह जितना समय बिताता है और उसका रवैया । वह कभी घबराता नहीं , चाहे कोई भी प्रारूप खेल रहा हो.’
इसे भी पढ़ें- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर राहुल की वापसी ने छीना मौका, धवन ही नहीं इन खिलाड़ियों को भी हुआ नुकसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.