क्या भारतीय टीम में लौटेंगे संजू सैमसन, बीसीसीआई मुखिया सौरव गांगुली ने दी भविष्य पर अपडेट

Sourav Ganguly on Sanju Samson Future: चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को न सिर्फ टी20 विश्वकप की टीम से बाहर रखा है बल्कि एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से भी बाहर रखा है. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स सवाल पूछ रहे हैं. अब इस सवाल का जवाब खुद पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है जिन्होंने उनके भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 29, 2022, 12:38 PM IST
  • सैमसन के भविष्य पर गांगुली की अपडेट
  • वनडे सीरीज में होगी अपनी जगह बनाने की कोशिश
क्या भारतीय टीम में लौटेंगे संजू सैमसन, बीसीसीआई मुखिया सौरव गांगुली ने दी भविष्य पर अपडेट

Sourav Ganguly on Sanju Samson Future: पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार खबरों में बने हुए हैं और ऐसा होने के पीछे उनकी कोई आतिशी पारी नहीं बल्कि टी20 विश्वकप के लिये चुनी गई टीम में उनका सेलेक्शन न होना है. संजू सैमसन ने इस साल चयनकर्ताओं की ओर से मिले ज्यादातर मौकों को भुनाया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. इसी को लेकर फैन्स लगातार चयनकर्ताओं, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को न सिर्फ टी20 विश्वकप की टीम से बाहर रखा है बल्कि एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से भी बाहर रखा है. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स सवाल पूछ रहे हैं. अब इस सवाल का जवाब खुद पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है जिन्होंने उनके भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है.

सैमसन के भविष्य पर गांगुली की अपडेट

संजू सैमसन के भविष्य को लेकर पूछे गये सवाल पर जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में उनके खेलने की पुष्टि की और साफ कर दिया कि वो भविष्य की भारतीय टीम का हिस्सा बनते नजर आएंगे.

उन्होंने कहा,'संजू अच्छा खेल रहे हैं और भारत के लिये खेल चुके हैं. हालांकि दुर्भाग्यवश वो विश्वकप की टीम का हिस्सा नहीं है. वो भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम का भी हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी के लिये भी अच्छा किया है और वहां कप्तानी भी करते हैं.'

वनडे सीरीज में होगी अपनी जगह बनाने की कोशिश

गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला गया जो कि संजू सैमसन का होमटाउन है. भारत ने यहां पर 8 विकेट से जीत हासिल की तो वहीं पर फैन्स और खिलाड़ियों के बीच संजू सैमसन का एक अलग ही क्रेज देखने को नजर आया.

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होना है, जिसका पहला मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीरीज के दौरान संजू सैमसन की कोशिश होगी कि वो अच्छा प्रदर्शन कर भारत की वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें, ताकि अगले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की टीम में जगह बना सकें.

इसे भी पढ़ें- RSWS 2022: बारिश ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का मजा किरकिरा, कैसे होगा फाइनलिस्ट का फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़