नई दिल्लीः WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स विमेंस के बीच मंगलवार 27 फरवरी यानी आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजे किया जाएगा. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में.
गुजरात को पहली जीत की तलाश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स दो टीमें थीं, जो पिछले साल उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. दोनों फ्रेंचाइजियों का लक्ष्य इस बार नॉकआउट में जगह बनाना होगा. दूसरे मुकाबले में जहां गुजरात जायंट्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.
दोनों टीमों के बीच हुए हैं दो मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई थी. बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए अब तक मुकाबलों की करें तो WPL के पहले सीजन यानी 2023 में दोनों टीमों का सामना दो बार हुआ था. इस दौरान दोनों टीमों टीमें एक-एक मैच जीतने में कामयाब रही थीं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन , सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, सोफी मोलिनक्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेरेहम, सोभना आशा और रेणुका सिंह ठाकुर.
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, वेदा कृष्णमूर्ति, ली ताहुहू, मेघना सिंह और तनुजा कंवर.