India vs Zimbabwe, 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच सोमवार (22 अगस्त) को हरारे के मैदान पर खेला जायेगा, जहां पर भारतीय टीम जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो यह उसकी वनडे प्रारूप में लगातार 14वीं जीत होगी. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी तो वहीं पर दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऐसे में जब सीरीज का आखिरी मैच खेला जायेगा तो भी खिलाड़ियों की नजर रिकॉर्ड्स बनाने पर होगी. वहीं भारतीय टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी खुद को मिले इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे.
भारत और जिमबाब्वे के बीच तीसरे मैच में इन रिकॉर्ड्स पर नजर रहने वाली है-
हेड टू हेड- जिम्बावे और भारत के बीच खेले गये कुल मैचों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 65 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से भारत ने 53 बार जीत हासिल की है तो 10 बार जिम्बाब्वे ने, वहीं पर 2 मैचों में टाई का भी सामना करना पड़ा है. वहीं जिम्बाब्वे की सरजमीं पर भारत ने 21 तो घरेलू टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की थी.
तीसरे मैच में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी
1 – जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाबावा (49) इस मैच में एक कैच पकड़ते ही वनडे प्रारूप में कैचों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं.
14 – रेयान बर्ल को वनडे क्रिकेट में 500 रन पूरा करने के लिये महज 14 रन की दरकार है.
2 – भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल इस मैच में 2 चौके लगाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 चौके पूरे कर लेंगे.
1 – जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगर्वा (49) को अगर आखिरी मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वो 50 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लेंगे.
52 – भारतीय टीम के सलामी बैटर शुबमन गिल को 1000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरा करने के लिये सिर्फ 52 रन की दरकार रह गई है.
2 – सिकंदर रजा को भी वनडे क्रिकेट में कैचों का अर्धशतक पूरा करने के लिये 2 कैच पकड़ने की दरकार है.
5 – शार्दुल ठाकुर को सभी प्रारूप में विकेटों का शतक पूरा करने के लिये बस 5 विकेट की दरकार है.
10 – सिकंदर रजा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 चौके पूरा करने के लिये 10 चौकों की दरकार है.
इसे भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताई पूरी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.