PM Kisan स्कीम की 12 वीं किस्त जल्द हो सकती है जारी, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2000

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो त्योहारों के समय सरकार द्वारा किसानों के खाते में 12वीं किस्त के दो हजार रुपये भेजे जा सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार 12 वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया गया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2022, 02:37 PM IST
  • PM Kisan स्कीम की अगली किस्त जल्द हो सकती है जारी
  • लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा 2 हजार रुपये
PM Kisan स्कीम की 12 वीं किस्त जल्द हो सकती है जारी, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2000

नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम में सरकार अलग अलग 2 हजार रुपये की किस्तों में किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इसके तहत अभी तक 11 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 12वीं किस्त के खाते में आने का इंतजार है. 

कब जारी होगी 12 वीं किस्त

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो त्योहारों के समय सरकार द्वारा किसानों के खाते में 12वीं किस्त के दो हजार रुपये भेजे जा सकते हैं. बता दें कि पीएम किसान योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार 12 वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया गया है. 

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रही जानकारी के अनुसार PM Kisan स्कीम में पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. PM Kisan पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है. आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ई-केवाईसी कर सकते हैं. 

ई-केवाईसी कराने का तरीका

ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट में दाहिने तरफ दिख रहे ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. वहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा. मैसेज में आए ओटीपी को यहां दर्ज करें. इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें. यह प्रक्रिया पूरी होते ही पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: बैक सीट पर बेल्ट न लगाने पर इतने हजार जुर्माना, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का नया नियम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़