नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है. केंद्र सरकार ने हाल ही में इसे लेकर जानकारी साझा की है. केंद्र सरकार होली के मौके पर केंद्रे कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो 18 महीनों का डीए एरियर एक साथ कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है.
DA एरियर को लेकर जल्द होगी सीबीटी की बैठक
बीते दो सालों में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण केंद्र सरकार ने जनवरी, 2020 से लेकर जून, 2021 तक एक एरियर पर रोक लगा दी थी. डीए एरियर को लेकर नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार जल्द ही DoPT, वित्त मंत्रालय और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में बकाया डीए एरियर पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है.
खाते में आएंगे इतने रुपये
अगर केंद्र सरकार डीए एरियर की बकाया राशि का वन टाइम सेटलमेंट करती है, तो अलग-अलग लेवल के कर्मचारी के लिए अलग-अलग राशि जारी होगी. अगर आप लेवल 1 के कर्मचारी हैं, तो आपका डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच में बनता है. वहीं अगर आप लेवल 13 के कर्मचारी हैं, तो आपक डीए एरियर 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. इसके अतिरिक्त अगर आप लेवल 14 के कर्मचारी हैं, तो आपको डीए एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये बनता है.
महंगाई भत्ते में हो सकता है इजाफा
डीए एरियर के साथ ही केंद्र सरकार होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में भी इजाफा कर सकती है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. केंद्र सरकार इसमें 3 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है. इसके बाद डीए बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा. महंगाई भत्ते की यह बढ़ी हुई दर 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी, इस लिहाज से कर्मचारियों को मार्च महीने से वेतन बढ़कर मिल सकता है.
यह भी पढ़िए: इस बैंक के ग्राहक हो जाएं सावधान, 4 अप्रैल से बदल जाएंगे भुगतान के नियम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.