7th Pay Commission: फेस्टिव सीजन से पहले केंद्रीय कर्मियों को बड़ी सौगात! इतना बढ़ सकता है DA

सरकार महंगाई भत्ते को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है. ऐसी भी खबरें हैं कि जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार फेस्टिव सीजन यानी कि त्योहारी समय के शुरू होने से पहले कर्मचारियों को डीए बढ़ोत्तरी की सौगात दे सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2021, 12:57 PM IST
  • डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जा सकती है
  • जून 2021 का डीए अभी तय नहीं किया गया है
7th Pay Commission: फेस्टिव सीजन से पहले केंद्रीय कर्मियों को बड़ी सौगात! इतना बढ़ सकता है DA

नई दिल्लीः 7th Pay Commission 7th CPC Latest News for Central Government Employees: केंद्रीय कर्मियों को एक बड़ी सौगात जल्दी ही मिल सकती है. खबर है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 31 फीसदी किया जा सकता है और यह फैसला जल्द ही हो सकता है. यानी कर्मचारियों के डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जून 2021 का डीए अभी तय नहीं किया गया है. 

इतने की हो सकती है बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक, मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार महंगाई भत्ते को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है. ऐसी भी खबरें हैं कि जिनमें कहा जा रहा है कि सरकार फेस्टिव सीजन यानी कि त्योहारी समय के शुरू होने से पहले कर्मचारियों को डीए बढ़ोत्तरी की सौगात दे सकती है. हालांकि अबतक सरकार की ओर से इसपर कुछ नहीं कहा गया है.

डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी इसलिए माना जा रही है क्योंकि जनवरी 2021 से मई 2021 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) के आंकड़ों से इसके संकेत मिले हैं. दरअसल बीते दिनों श्रम मंत्रालय ने इसके आंकड़े जारी किए हैं. इसमें जून 2021 का आंकड़ा 121.7 रहा है तो ऐसे में माना जा रहा है कि इतनी बढ़ोत्तरी निश्चित है.

यह भी पढ़िएः PM Modi के 'मन की बात': सबके प्रयास से ही खेल में हासिल होगी नई ऊंचाई

साल में दो बार बढ़ाया जाता है DA
अगर सरकार यह फैसला लेती है तो कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी बढ़ा हुआ डीआर 31 फीसदी की दर से मिलेगा. कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है. हाल में सरकार ने इसमें 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी जिसकी वजह से यह 17 फीसदी से 28 फीसदी हो गया.

कर्मचारियों को डीए और पेंशनर्स को डीआर इसलिए दिया जाता है ताकि बढ़ती महंगाई का असर उनपर कम से कम पड़े. इन दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि डीए कर्मचारियों को दिया जाता है और डीआर पेंशनर्स को. दोनों ही एक तरह से महंगाई भत्ते ही हैं, जिनका लाभार्थी लाभ उठाते हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़