PM Modi के 'मन की बात': सबके प्रयास से ही खेल में हासिल होगी नई ऊंचाई

'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक, कोरोना समेत कई मुद्दों पर बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से ही देश खेलों में ऊंचाई हासिल करेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2021, 12:11 PM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'मन की बात'
  • मंजिल नई, लक्ष्य नए, राह नई और चाह भी नई
PM Modi के 'मन की बात': सबके प्रयास से ही खेल में हासिल होगी नई ऊंचाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए कई अहम मुद्दों संदेश दिया. उन्होंने खेल की दुनिया में भारत के बढ़ते कदम को लेकर हर किसी के भागिदारी की सराहना की. पीएम मोदी ने सीधे शब्दों में ये कहा कि सबके प्रयास से ही देश खेलों में ऊंचाई हासिल करेगा.

खेल और युवाओं का अटूट नाता

पीएम मोदी ने कहा कि 'जब खेल-कूद की बात होती है न, तो स्वाभाविक है हमारे सामने पूरी युवा पीढ़ी नजर आती है और जब युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, युवा का मन बदल चुका है.'

उन्होंने बोला कि 'आज का युवा मन बने बनाए रास्तों पर चलना नहीं चाहता है. वो नए रास्ते बनाना चाहता है. unknown जगह पर कदम रखना चाहता है. मंजिल भी नई, लक्ष्य भी नए, राह भी नई और चाह भी नई, अरे एक बार मन में ठान लेता हैं न युवा, जी-जान से जुट जाता है. दिन-रात मेहनत कर रहा है.'

युवा पीढ़ी ने उस मौके को पकड़ लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने बोला कि 'हम देखते हैं, अभी कुछ समय पहले ही, भारत ने, अपने Space Sector को open किया और देखते ही देखते युवा पीढ़ी ने उस मौके को पकड़ लिया और इसका लाभ उठाने के लिए कॉलेजों के students, university, private sector में काम करने वाले नौजवान बढ़-चढ़ करके आगे आए हैं.'

पीएम ने ये भी कहा कि 'हमारे आज के युवा का मन बदल चुका है. आज छोटे-छोटे शहरों में भी start-up culture का विस्तार हो रहा है और मैं उसमें उज्जवल भविष्य के संकेत देख रहा हूं.'

दुनिया में भारत के खिलौनों की पहचान

उन्होंने बताया कि 'अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश में खिलौनों की चर्चा हो रही थी. देखते ही देखते जब हमारे युवाओं के ध्यान में ये विषय आया उन्होंने भी मन में ठान लिया कि दुनिया में भारत के खिलौनों की पहचान कैसे बने. खिलौने कैसे बनाना, खिलौने की विविधता क्या हो, खिलौनों में technology क्या हो, Child psychology के अनुरूप खिलौने कैसे हो.. आज हमारे देश का युवा उसकी ओर ध्यान केन्द्रित कर रहा है, कुछ contribute करना चाहता है.'

PM ने युवाओं को लेकर ये भी बोला कि 'मेरे देश का युवा मन अब सर्वश्रेष्ठ की तरफ अपने आपको केन्द्रित कर रहा है. सर्वोत्तम करना चाहता है, सर्वोत्तम तरीके से करना चाहता है. ये भी राष्ट्र की बहुत बड़ी शक्ति बनकर उभरेगा.'

Olympic में भारत के प्रदर्शन पर मोदी

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इस बार अब तक का सबसे अधिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. जिसके बाद पीएम ने बोला कि 'इस बार Olympic ने बहुत बड़ा प्रभाव पैदा किया है. Olympic के खेल पूरे हुए अभी #paralympics चल रहा है. देश को हमारे इस खेल जगत में जो कुछ भी हुआ, विश्व की तुलना में भले कम होगा, लेकिन विश्वास भरने के लिए तो बहुत कुछ हुआ.'

मोदी ने बोला कि 'मेरे प्यारे नौजवानों, हमें, इस अवसर का फायदा उठाते हुए  अलग-अलग प्रकार के sports में महारत भी हासिल करनी चाहिए. गांव-गांव खेलों की स्पर्धाएं निरंतर चलती रहनी चाहिये.'

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 'आईये, हम सभी देशवासी इस momentum को जितना आगे बढ़ा सकते हैं, जितना योगदान हम दे सकते हैं, ‘सबका प्रयास’ इस मंत्र से साकार करके दिखाएं.'

प्रधानमंत्री ने बोला कि 'अब देश में खेल, खेल-कूद, sports, sportsman spirit अब रुकना नहीं है. इस momentum को पारिवारिक जीवन में, सामाजिक जीवन में, राष्ट्र जीवन में स्थायी बनाना है - ऊर्जा से भर देना है, निरन्तर नई ऊर्जा से भरना है.'

ट्रेंडिंग न्यूज़