नई दिल्ली. हिन्दुस्तान के दुश्मन नंबर वन पाकिस्तान में एक अच्छा काम हो रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. दुनिया के सभी देशों को इस पर गौर करना चाहिए. सबसे पहले तो भारतीय मीडिया के नाते हम चाहेंगे कि हमारी सरकार भी इस समाचार पर गौर करे और इस मामले में जो पाकिस्तान में हो रहा है यदि पूरी तरह वैसा न किया जा सके तो कम से कुछ तो कदम उस पर उठाये जाएं.
बाल-यौन शोषण के दरिन्दों को सरेआम फांसी की मांग
बाल यौन शोषण के मामले पाकिस्तान के लिए नए नहीं हैं. अगर ये मामले आज दुनिया भर में देखे जा रहे हैं तो पाकिस्तान में तो सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं. अब यहां की जनता ने इस अपराध के खिलाफ कमर कस ली है और एकजुट हो कर सरकार से मांग की है कि बाल शोषण के अपराधियों को फांसी दी जाए वो भी चौराहे पर !!
संसद में प्रस्ताव हुआ पारित
बाल-यौन शोषण के अपराध पर जनता की इस मांग को लेकर जनता की संवेदना को पाकिस्तान की सरकार ने भी महसूस किया. और मांग को मानते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई भी कर दी. संसद में प्रस्ताव रखा गया जिसे पक्ष-प्रतिपक्ष दोनों ने समर्थन दिया और प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया.
हर दिन सात बच्चे होते हैं शिकार
बाल-यौन शोषण की बात करें तो इतना बुरा हाल है पाकिस्तान में कि हर दिन वहां सात बच्चे इसका शिकार बनते हैं. लेकिन अब क़ानून बनते ही इसमें कमी आ सकती है और जहां इन दरिंदों की चौराहे पर फांसी का सिलसिला शुरू हुआ, बाल-यौन शोषण लगभग पूरी तरह रुक जाएगा, ऐसी उम्मीद है.