जरूर पता होनी चाहिए Aadhaar Card से जुड़ी ये बातें, बरकरार रहेगी आपकी Privacy

आधार कार्ड एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है, UIDAI द्वारा जारी किए आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर सरकारी काम के लिए पड़ती है. ऐसे में आपको अपनी निजता के लिए इसका खास ध्यान भी रखना पड़ता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2021, 12:39 PM IST
  • आधार कार्ड की जरूरत आज कल लगभग हर कागजी काम के लिए पड़ती है
  • आधार कार्ड में हमारी हर जानकारी होती है, जिसकी निजता ध्यान रखना होता है
जरूर पता होनी चाहिए Aadhaar Card से जुड़ी ये बातें, बरकरार रहेगी आपकी Privacy

नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है, UIDAI द्वारा जारी किए आधार कार्ड की जरूरत आज बैंक में खाता खुलवाने से लेकर LPG सिलेंडर का कनेक्शन लेन, इंश्योरेंस कवर लेने और सिम कार्ड खरीदने जैसे जरूरी कामों के लिए पड़ती है. बिना आधार कार्ड के न तो आप किसी भी सरकारी योजना के लाभ उठा सकते हैं और न ही कोई सरकारी काम करवा सकते है. यह एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसमें आपके नाम, पते सहित अन्य बायोमैट्रिक जानकारी होती है. ऐसे में आपको सुरक्षा के लिहाज से इसका खास ध्यान रखना होता है. आज हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए.

डिटेल शेयर करने से बचे

सुरक्षा कारणों से जरूरी नहीं है कि आपको हर काम के लिए अपना आधार नंबर शेयर करना पड़े. इसकी जगह आप अपनी वर्चुअल VID का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. VID आपके आधार कार्ड से जुड़ा 16 अंकों वाला अस्थाई नंबर होता है. E-KYC के दौरान भी VID का प्रयोग सत्यापन के लिए कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर से लिंक करें आधार कार्ड

आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जरूर लिंक होना चाहिए. ऐसा करने पर आपको आधार कार्ड से जुड़ी हर अपडेट मोबाइल पर ही मैसेज के द्वारा मिलती रहेगी. अपना नंबर आधार से लिंक करने के लिए जिस टेलीकॉम कंपनी का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी वेब साइट पर जाइए और उसके आउटलेट पर प्रक्रिया पूरी करें.

आयकर रिटर्न

आयकर रिटर्न भरने के लिए आपको अपने आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी लिंक करना होगा. इसके बिना आप आयकर रिटर्न नहीं भर पाएंगे.

इसकी जानकारी आप आयकर विभाग की वेब साइट या 567678 या 56161 पर मैसेज के जरिए हासिल कर सकते हैं.

आधार कार्ड खो जाने पर

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपका मोबाइल नंबर भी इससे लिंक नहीं है तो इसके लिए आप UIDAI की वेब साइट पर जाकर 'ऑर्डर आधार रीप्रिंट' कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में नया कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.

मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल

आम जनता की सुविधा के लिए आप UIDAI एक मोबाइल ऐप mAadhaar लॉन्च कर चुकी है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आधार कार्ड आपके मोबाइल में रहेगा. हालांकि, इस ऐप का फायदा उठाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करवा कर रखना होगा.

ये भी पढ़ें- Pan Card: अब घर बैठे ही बनवाएं पैन कार्ड, फॉलो करें ये सामान्य steps

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़