Pan Card: अब घर बैठे ही बनवाएं पैन कार्ड, फॉलो करें ये सामान्य steps

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. पैन कार्ड नंबर की सहायता से आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2021, 03:24 PM IST
  • जानिए कैसे पाएं Instant पैन कार्ड
  • जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
Pan Card: अब घर बैठे ही बनवाएं पैन कार्ड, फॉलो करें ये सामान्य steps

नई दिल्ली: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो कि कई वित्तीय कार्यों के लिए बहुत जरूरी होता है. पैन कार्ड की सहायता से आप बहुत आसानी से किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं. किसी बैंक से लोन लेते समय भी व्यक्ति से पैन कार्ड नंबर मांगा जाता है. 

आधार के जरिए बनवाएं पैन कार्ड
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. आप अब घर बैठे ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड नंबर होना चाहिए. अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आप कुछ मिनटों में ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं. आधार के जरिए पैन के लिए आवेदन करने पर आपको KYC कराने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है. आधार नंबर के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आपको बहुत लंबा-चौड़ा आवेदन फॉर्म भी नहीं भरना पड़ेगा. आपको बस इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर e-Pan वाले सेक्शन में अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए. 

यह भी पढ़िए: LPG पर मिलने वाली सब्सिडी बंद होने की संभावना, सरकार ने दिए संकेत

जानिए क्या है आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं.

  • अब इसके होम पेज पर उपलब्ध ‘Quick Links' सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद 'Instant PAN through Aadhaar' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद 'Get New Pan' के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • अब यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा. 

  • इसके बाद आपको कैप्चा भरकर 'Confirm' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद 'Get OTP' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 'OTP' आएगा.

  • OTP डालने के बाद  'Validate Aadhaar OTP' पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपनी आधार डिटेल्स की पुष्टि करनी होगी. 

  • इसके बाद ‘Submit PAN Request' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक 'Acknowledgement Number' जेनरेट होगा. 

  • इस Acknowledgement Number के जरिए ही आप कुछ दिनों बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए: SSC ने निकाली MTS पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़