Tunnelling expert Arnold Dix: उत्तरकाशी बचाव अभियान में शामिल किए गए अंतर्राष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने बुधवार को कहा कि मिशन में चमत्कार हुआ है और वह मंदिर जाएंगे क्योंकि जब ऑपरेशन चल रहा था तो उन्होंने ऐसा सोचा था कि अगर सब सही रहा तो वे मंदिर में जाकर 'Thank You' कहकर आएंगे.
अर्नोल्ड डिक्स जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के प्रमुख हैं और साथ ही एक भूविज्ञानी, एक इंजीनियर और एक वकील भी हैं. डिक्स ने कहा, 'एक माता-पिता के रूप में यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं बच्चों को घर वापस लाने में सभी माता-पिता की मदद कर रहा हूं. याद रखें, मैंने शुरुआत में कहा था कि 41 लोग क्रिसमस तक सुरक्षित घर लौट जाएंगे. क्रिसमस जल्दी आ रहा है.'
सफलता का रहस्य बताते हुए अर्नोल्ड ने कहा, 'हम शांत थे और हम जानते थे कि हम क्या चाहते हैं. हमने एक अद्भुत टीम के रूप में काम किया - इंजीनियर, सेना, जिनके साथ काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोग मौजूद हैं, सभी एजेंसियां, संघीय प्राधिकरण...सफल मिशन का हिस्सा बनना खुशी की बात थी.'
मिशन चुनौतीपूर्ण था...
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने कहा, मिशन चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा, 'हमने क्या क्या चुनौतियों का सामना नहीं किया? लेकिन हर कोई जानता था कि हम उन लोगों को घर ला रहे हैं.' बता दें कि उत्तरकाशी टनल में 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बीते दिन मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. 41 मजदूर दिवाली से टनल में फंसे हुए थे.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand tunnel collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा...41 श्रमिकों ने जीती जंग! बचाने वाले कौन हैं? मिलिए पूरी टीम से
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.