नई दिल्ली: अगर आप एंड्राइड स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है कि आप बेहद कम पैसे खर्च करके अपने घर में स्मार्ट टीवी ला सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर End of Season Sale चल रही है. फ्लिपकार्ट पर यह सेल 14 जुलाई, 2022 को शुरू हो चुकी है, जो कि 18 जुलाई 2022 तक चलेगी. आपके पास इस सेल में बेहद कम दाम में Blaupunkt का स्मार्ट टीवी खरीदने का सुनहरा मौका है.
इस सेल के तहत आप 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्मार्ट टीवी बैंक ऑफर के तहत खरीद सकते हैं. आप इन स्मार्ट टीवी की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं. आप ये स्मार्ट टीवी एक्सचेंज ऑफर के तहत भी बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. आपको Blaupunkt का स्मार्ट टीवी SBI Credit Card के साथ खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
32 इंच के स्मार्ट टीवी पर ये है ऑफर
आप Blaupunkt के बजट मॉडल हीरो एंड्राइड स्मार्ट टीवी को मात्र 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको HD-रेडी स्क्रीन के साथ 40 वाट का आउटपुट स्पीकर भी मिलता है. इस टीवी में आपको ड्यूअल स्पीकर्स का फीचर भी मिलता है.
42 इंच के स्मार्ट टीवी पर ये है ऑफर
आप 42 इंच के Blaupunkt के हीरो एंड्राइड स्मार्ट टीवी को मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको फुल एचडी स्क्रीन के साथ 40 वाट का आउटपुट स्पीकर भी मिलता है. इस टीवी में आपको ड्यूअल स्पीकर्स का फीचर भी मिलता है. यह एक एंड्राइड टीवी है, इसलिए इसके साथ आपको 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रोम का ऑफर भी मिलता है. इस टीवी में आपको ऐंड्रॉयड 9 और अल्ट्रा-थिन बेजल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
55 इंच के स्मार्ट टीवी पर ये है ऑफर
आप 55 इंच के Blaupunkt एंड्राइड स्मार्ट टीवी को मात्र 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी में आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस सर्टिफाइड ऑडियो और डॉल्बी एमएस12 साउंड टेक्नोलॉजी मिलते हैं. इस टीवी के साथ आपको 60 वाट के आउटपुट स्पीकर का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़िए: Indian Railway: भारतीय रेलवे ने रद्द की 191 ट्रेनें, यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.