गुवाहाटी: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीदवारों के पास सरकारी जॉब का बड़ा अवसर है. अगर आप इन पदों में रूचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 22 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
आयोग ने इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन मांगा है.
कुल खाली पदों की संख्या
आयोग ने कुल 637 पदों पर भर्तियां जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सिविल, मेकैनिकल और इलेक्ट्रिकल में B.E/B.Tech या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,10,000 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा
आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है. उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में विभिन्न पदों पर वेकेंसी.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत- 19 अगस्त 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 22 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क
एपीएससी की तरफ से इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे. इसी तरह एससी, एसटी, ओबीसी और एमओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 150 रुपये जमा करने हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है. एप्लीकेशन फॉर्म को असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.apsc.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ निम्न पते पर भेज दें.
Deputy Secretary, APSC, Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati-781022.