दिल्लीवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति, पुलिस इस तरह देगी हर पल ट्रैफिक का अपडेट

Delhi Traffic Jam: राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को ट्रैफिक जाम की स्थिति और मार्ग बदलने के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस एफएम चैनलों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2022, 08:56 PM IST
  • दिल्ली में रजिस्टर्ड हैं 1 करोड़ से भी ज्यादा वाहन
  • इस तरह लोगों को मिलेगी जाम की जानकारी
दिल्लीवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति, पुलिस इस तरह देगी हर पल ट्रैफिक का अपडेट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को ट्रैफिक जाम की स्थिति और मार्ग बदलने के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस एफएम चैनलों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

दिल्ली में रजिस्टर्ड हैं 1 करोड़ से भी ज्यादा वाहन

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक द्वारका रेंज और पब्लिक इंटरफेस यूनिट) अंकित सिंह ने कहा कि सभी इलाके से यातायात के संबंध में सूचना प्राप्त कर उसे जन संपर्क अधिकारी के माध्यम से रेडियो के एफएम चैनलों को दिया जाएगा. 

सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में 1.22 करोड़ से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं. कार चलाते हुए लोग अकसर एफएम सुनते हैं. इस प्रणाली के जरिए हम और अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यात्रियों को वीवीआईपी वाहनों की आवाजाही, विशेष इंतजाम, धरना, प्रदर्शन आदि की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वे उसी हिसाब से अपनी यात्रा तय कर सकें. हमने इस माध्यम को इसलिए चुना है कि हमें लगता है कि यह हमारे और यात्रियों, दोनों के लिए सुविधाजनक है.’’ 

इस तरह लोगों को मिलेगी जाम की जानकारी

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने यह भी कहा, ‘‘यातायात पुलिस की पब्लिक इंटरफेस यूनिट (पीआईयू) को शहर के सभी इलाके से ट्रैफिक जाम आदि की सूचना मिलेगी. वे यह जनकारी जनसंपर्क अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, जो इसे एफएम चैनलों को मुहैया कराएंगे. 

यात्रियों को मार्ग में परिवर्तन किये जाने की भी सूचना दी जाएगी.’’ डीसीपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस भारत मौसम विज्ञान विभाग से मौसम के बारे में सूचना प्राप्त कर रही है. सिंह ने कहा, ‘‘बारिश के बाद जलभराव ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है. हम सोशल मीडिया सहित सभी मंचों का उपयोग कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस के ऐप ‘तत्पर’ के जरिए भी लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक की सूचना दे रहे हैं.’’ 

एफएम पर मिलेगा हर पल ट्रैफिक का अपडेट

यातायात जोन-2 के विशेष पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया, ‘‘हम एफएम रेडियो के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर रहे हैं क्योंकि उनकी पहुंच ज्यादा है, खास तौर से यात्रियों, कैब और टैक्सी चालकों के बीच उनकी पहुंच अच्छी है. हम चाहते हैं कि उनके पास जाम सहित ट्रैफिक में अन्य बदलावों की जानकारी हो. 

अगर मार्ग में अचानक बदलाव किया जाता है या मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है या फिर कहीं जाम लगने की आशंका है तो लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपनी यात्रा उसी अनुसार कर सकें.’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात पुलिस शहर में यातायात की स्थिति पर लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते रहती है. 

यह भी पढ़िए: Ola Electric Scooter के बाद अब लेकर आ रहा है इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें कब होगी लांच?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़