DTIDC ने विभिन्न पदों के लिए मांगे आवेदन

दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (DTIDC) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. विभाग ने अधिकारी स्तर से लेकर अन्य कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2020, 06:05 PM IST
    • आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2020
    • नौकरी का स्थान नई दिल्ली होगा
DTIDC ने विभिन्न पदों के लिए मांगे आवेदन

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (DTIDC) ने कई पदों पर भर्तियां जारी की है. परिवहन निगम ने अधिकारी स्तर से लेकर ग्रेड डी के पदों के लिए भी आवेदन मांगे है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत भुगतान किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण और सैलरी 

प्रशासनिक पद
DTIDC ने सीनियर मैनेजर (फाइनेंस)- यह केवल एक ही पोस्ट है. इस पोस्ट के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल 10 का वेतन मान दिया जाएगा. वेतनमान का ग्रेड 5400 रुपये है. 

कार्यालय सहायक
ऑफिस असिस्टेंट की 3 पोस्ट हैं और इन पदों के लिए 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल 4 का 2400 ग्रेड वाला वेतन दिया जाएगा. 

तकनीकी पद
एग्जिक्युटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

इस पद की भी एक पोस्ट है और इसके लिए चुने गए कैंडिडेट को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक लेवल 11 में 6600 रुपये ग्रेड वाली सैलरी दी जाएगी. 

एग्जिक्युटिक इंजीनियर (सिविल)
यहां के पोस्ट है और इसके लिए भी लेवल 11 का 6600 रुपये ग्रेड वाला वेतन दिया जाएगा.

सहायक इंजीनियर (सिविल)
इस पद के लिए सातवें सीपीसी के मुताबिक लेवल 8 का 4800 रुपये का ग्रेड दिया जाएगा.

सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवार को लेवल 8 का 4800 रुपये का ग्रेड पे दिया जाएगा.

बता दें कि DTIDC को 16 अगस्त, 2010 को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पूर्ण स्वामित्व वाली दिल्ली सरकार में शामिल किया गया था. यह कंपनी दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है. कंपनी ने कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में स्थित तीनों मौजूदा ऑपरेशनल आईएसबीटी के साथ-साथ दो गैर-ऑपरेशनल आईएसबीटी लिए हैं, जिसके लिए दिल्ली के नरेला और द्वारका में डीडीए ने जमीन आवंटित की है.

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार DTDIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://dtidc.co.in

ट्रेंडिंग न्यूज़