EPFO: जानिए कैसे पता करें आपके PF खाते में है कितना बैलेंस

अधिकतर सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारी Provident Fund में निवेश करते हैं. अब आप घर बैठे ही अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2021, 06:05 PM IST
  • जानिए क्या है EPFO की मिस्ड कॉल सर्विस
  • जानिए 'उमंग' App के जरिए कैसे जानें अपना PF बैलेंस
EPFO: जानिए कैसे पता करें आपके PF खाते में है कितना बैलेंस

नई दिल्ली: बहुत से सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारी प्रोविडेंट फंड में निवेश करते हैं. इनमें से बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उनके PF खाते में कितना पैसा जमा है. 

EPFO प्रोविडेंट फंड में निवेश करने वाले हर कर्मचारी को एक UAN नंबर एलॉट करता है. इस UAN नंबर के माध्यम से आप अपने PF खाते से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

UAN नंबर के माध्यम से लॉग इन करके आप यह जानकारी भी हासिल कर सकते हैं कि आपके PF खाते में कितना पैसा जमा है. 

अगर आपको अपना UAN नंबर याद नहीं है, तब भी आप अपने PF खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

मिस्ड कॉल के जरिए जानें अपना UAN नंबर

अगर आप EPFO के खाताधारक हैं और आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से लिंक्ड हैं, तो आप बिना UAN नंबर के भी अपने PF खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

EPFO खाताधारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही पांच मिनट के भीतर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में बैलेंस की जानकारी भेज दी जाती है. 

यह भी पढ़िए: इन आठ बैंकों में है अकाउंट, तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

SMS के जरिए जानें अपने PF खाते का बैलेंस 

आप EPFO की SMS सुविधा का लाभ उठाकर भी अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 77382-99899 नंबर पर 'EPFOHO UAN' लिखकर SMS करना होगा. 

SMS करते ही कुछ देर में आपके नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.

इन विकल्पों से भी जान सकते हैं अपना PF बैलेंस

EPFO खाताधारक  https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login वेबसाइट पर अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर सकते हैं. 

लॉग इन करने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं.

आप 'उमंग' App के माध्यम से भी अपने PF खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 'उमंग' App में जाकर आपको सबसे पहले EPFO के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद आपको 'Employee Centric Service' पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपने UAN नंबर के जरिए यहां पर लॉग इन करना होगा.

इसके बाद आप 'View Passbook' पर क्लिक करके आप अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: NEET Exam: साल में एक बार ही आयोजित होगी नीट परीक्षा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़