Quiz: किस जानवर के कान नहीं होते?

GK Question Quiz: जनरल नॉलेज कोई स्पेशल पढ़ाई नहीं है, बल्कि इसका मतलब होता है कि हर किसी को कम से कम सभी चीजों के बारे में सामान्य नॉलेज तो होनी ही चाहिए. आज फिर एक बार हम कुछ सवाल लेकर आए हैं. आइए उनके जवाब जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 12, 2023, 06:02 PM IST
  • चीनी को हम खाते भी हैं और वे एक भाषा भी है
  • कसम जिसे चीज है, जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती
Quiz: किस जानवर के कान नहीं होते?

GK Question Quiz:  UPSC समेत कई बड़ी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में बच्चे से लेकर बड़ों तक की GK अच्छी होनी चाहिए. GK यानी सामान्य ज्ञान (General Knowledge). इसे जनरल नॉलेज भी कहा जाता है. 

जनरल नॉलेज कोई स्पेशल पढ़ाई नहीं है, बल्कि इसका मतलब होता है कि हर किसी को कम से कम सभी चीजों के बारे में सामान्य नॉलेज तो होनी ही चाहिए. आज फिर एक बार हम कुछ सवाल लेकर आए हैं. आइए उनके जवाब जानते हैं.

सवाल 1- अगर Doctor का लड़का Engineer है और Engineer के पिता Police वाले हैं तो बताइए Doctor और Engineer का क्या रिश्ता है
जवाब 1-  Doctor और Engineer मां और बेटे हैं.

सवाल 2- हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब 2- क्योंकि हम पानी को खा नहीं सकते.

सवाल 3- वो कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा व पक जाने पर खट्टा हो जाता है?
जवाब 3- पाइनएप्पल

सवाल 4- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती?
जवाब 4- कसम

सवाल 5- उस भाषा का नाम बताएं तो खाने के काम आती है?
जवाब 5- चीनी

सवाल 6-  किस जानवर के कान नहीं होते?
जवाब 6-  चींटियों और सांपों के कान नहीं होते, लेकिन वे शरीर के अन्य अंगों की मदद से समझ सकते हैं.

सवाल 7- जब कोई एक हाथी तालाब में गिर जाए तो वह कैसे निकलेगा?
जवाब 7- गीला होकर

सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं, बांटते भी हैं, लेकिन खाते नहीं?
जवाब 8- ताश के पत्ते

ये भी पढ़ें- Quiz: सबसे खूबसूरत लड़कियां कहां की होती हैं?

ट्रेंडिंग न्यूज़