'Google स्मार्ट कार्ड' लाने की तैयारी कर रहा है गूगल

iPhone ने कुछ समय पहले ही अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था जो सफल भी साबित हुआ. एप्पल के बाद अब Google भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2020, 06:16 PM IST
    • भारत में GooglePay है काफी लोकप्रिय
    • डेबिट कार्ड की मदद से कर सकेंगे इन चीजों की खरीदारी
 'Google स्मार्ट कार्ड' लाने की तैयारी कर रहा है गूगल

नई दिल्ली: Google अपना डेबिट कार्ड लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसके जरिए ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस कार्ड की कई बैंकों के साथ टाइअप भी होगी. 

डेबिट कार्ड की मदद से कर सकेंगे इन चीजों की खरीदारी
बता दें दुनियाभर में गूगल पे की सफलता को देखते हुए ही कंपनी ने वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड लॉन्च करने का प्लान बनाया है. गूगल के इस डेबिट कार्ड की मदद से ग्राहक ऑनलाइन के अलावा रिटेल दुकानों से भी सामान खरीद सकेंगे. यह डेबिट कार्ड एक गूगल ऐप से कनेक्टेड होगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी खरीदारी को मॉनिटर, बैंक बैलेंस को पता करने या फिर खाते को लॉक कर सकेगा.

भारतीय छात्रों समेत अन्य देश के छात्रों को अमेरिका दे रहा है रोजगार.

इन बैंकों के साथ गूगल की साझेदारी
जिन बैंकों के साथ गूगल इस कार्ड को लॉन्च करेगा, उनमें सिटीबैंक और स्टेनफोर्ड फेडरल क्रेडिट यूनियन तक शामिल हैं. इसके अलावा दुनिया के प्रमुख बैंकों के साथ गूगल इस डेबिट कार्ड के लिए साझेदारी करने की सोच रहा है. इस कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसका प्रयोग स्मार्टफोन पर भी किया जा सकेगा.

भारत में GooglePay किया जाता है जमकर यूज
भारत में गूगल पे काफी लोकप्रिय है. फिलहाल यह ऐप भी खाताधारकों को अपना फिजिकल डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा देता है, ताकि लोग डिजिटल पेमेंट में इसका इस्तेमाल कर सकें. गूगल पे कार्ड की मदद से कंपनी को एक फिनटेक बनने में मदद मिलेगी. गूगल इस कार्ड से होने वाली खरीदारी पर या खाते पर लगने वाले शुल्क की जानकारी के लिए एक इंटरचेंज फीस लगा सकता है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़