Hero Electric ने किया नया मॉडल लॉन्च, 200 km से ज्यादा का एवरेज

अगर आप स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero Electric ने बेहतरीन स्कूटर आपके बचट में पेश किया है. Hero Electric के इस स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद करीब 200 km से ज्यादा का एवरेज मिल सकेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 26, 2020, 05:05 PM IST
    • फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर तक की रेंज
    • कीमत 64,640 रुपये बताई जा रही
Hero Electric ने किया नया मॉडल लॉन्च, 200 km से ज्यादा का एवरेज

नई दिल्ली: Hero Electric ने अपना नया मॉडल Hero Nyx-HX के नाम से लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत  64,640 रुपये बताई जा रही है. 

बता दें कि इस स्कूटर में रनिंग कॉस्ट बेहद कम है, साथ ही भारी सामान भी आसानी से ले जा सकते हैं. Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई वैरियंट में बाजार में पेश किया गया है.

डिलीवरी के लिए बेस्ट 
Hero Electric Nyx-HX एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे खासतौर पर खाने-पीने की चीजों की डिलिवरी के लिए डिजाइन किया गया है. हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज में 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है. यानि स्कूटर का शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ज पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा.

Flipkart ग्राहकों के लिए फिर लेकर आया Big Diwali Sale, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

हीरो के मुताबिक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनेस जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हैं. स्कूटर को कस्टमाइज कराने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स जैसे कई ऑप्शन मिल सकेंगे. हीरो इलेक्ट्रिक ने नई सीरीज के स्कूटर बिजनेस-टु-बिजनेस सॉल्यूशन के लिए लॉन्च किए हैं और मार्केट में इसकी टक्कर बजाज समेत अन्य कंपनियों के कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी.

इसके साथ ही स्कूटर में कई नई फीचर्स हैं. यह ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए चार लेवल के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक करने की सुविधा भी इसमें दी गई है. हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़