नई दिल्ली: Holi Delhi Police Traffic Advisory: होली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ड्राइविंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने विस्तृत गाइडलाइंस जारी की हैं. यातायात उल्लंघन करने पर मुकदमा चलाने की बात कही है. दिल्ली के प्रमुख चौराहों पर संवेदनशील पॉइंट्स पर दिल्ली पुलिस ने विशेष टीमें तैनात की हैं.
त्योहार के मद्देनजर गाइडलाइंस जारी
दरअसल, त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हर बार की तरह ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी की हैं, ताकि यातायात बाधित न हो. गाड़ियों का आवागमन सुगम है. लोग हुड़दंग न करें. अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है. जाब्ता पहले से अधिक हो गया है.
दिल्ली पुलिस ने ड्राइविंग पर ये एडवाइजरी जारी की
1. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक
2. तेज गति से गाड़ी चलाने पर रोक
3. लापरवाही से गाड़ी चलाने पर रोक
4. टेढ़ी-मेढ़ी गाड़ी चलाने पर रोक
5. खतरनाक ड्राइविंग करने पर रोक
6. रेड लाइट जंपिंग पर रोक
7. ट्रिपल राइडिंग पर रोक
8. नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने पर रोक
9. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर रोक
10. दो लोगों पर स्टंट करने की घटनाओं पर रोक
इनका उल्लंघन करने पर होगी ये कार्रवाई
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन हुआ तो ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा. ड्राइविंग लाइसेंस को कम से कम तीन माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. इसके आलावा, उन पंजीकृत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिनकी गाड़ियां नाबालिगों, अनधिकृत व्यक्तियों या गैर-लाइसेंसधारी लोगों द्वावारा चालए जीते हुए पाई गईं.
ये भी पढ़ें- JNU Election Result: कौन हैं धनंजय, जो बने जेएनयू छात्र संघ के नए अध्यक्ष, 28 साल बाद दोहराया इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.