कच्चे केले के सेवन से बेहतर होती है पाचन क्षमता, चेहरे की झुर्रियों से भी मिलता है छुटकारा

कच्चे केले का सेवन पाचन क्षमता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इसमें फाइबर और प्रतिरोधी स्टार्च की मात्रा पाई जाती है. ये दोनों ही पाचन तंत्र की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही भोजन को जल्दी पचाने में मदद कर सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2022, 08:53 AM IST
  • Home Remedy: शुगर लेवल को करता है नियंत्रित
  • जानिए कैंसर से बचने में कच्चे केले के फायदे
कच्चे केले के सेवन से बेहतर होती है पाचन क्षमता, चेहरे की झुर्रियों से भी मिलता है छुटकारा

नई दिल्ली: ऐसा माना जाता है कि विश्व भर में एक हजार से भी अधिक किस्मों के केले का उत्पादन किया जाता है. जिस प्रकार पके केले के कई फायदे हैं, ठीक वैसे ही कच्चे केले के भी कई सारे फायदे हैं.

पाचन क्षमता बढ़ाने में
कच्चे केले का सेवन पाचन क्षमता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इसमें फाइबर और प्रतिरोधी स्टार्च की मात्रा पाई जाती है. ये दोनों ही पाचन तंत्र की क्षमता को बढ़ाने के साथ ही भोजन को जल्दी पचाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही पेट से जुड़ी हुई कई बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं .

शुगर को नियंत्रित करने में
रक्त में मौजूद शुगर की मात्रा बढ़ने से मधुमेह की समस्या हो सकती है. इस अवस्था से बचने के लिए कच्चे केले का सेवन किया जा सकता है. इसमें प्रतिरोधी स्टार्च और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है. प्रतिरोधी स्टार्च और फाइबर रक्त में मौजूद शुगर के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही इसमें पाया जाने वाला एंटी-डायबिटिक गुण मधुमेह की समस्या को भी कम करने में फायदेमंद हो सकता है.

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग में
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों में कब्ज, बवासीर, संक्रामक, दस्त और पेट का कैंसर जैसे रोग शामिल हैं. इन रोगों से कोई भी ग्रसित हो सकता है. कच्चा केला खाने से इन सभी समस्याओं से लड़ने और इनके लक्षणों को कुछ हद तक कम करने में मदद मिल सकती है. नेशनल सेंटर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (एनसीबीआई) में प्रकाशित एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे केले में फाइबर और स्टार्च की अच्छी मात्रा पाई जाती है और ये दोनों ही गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जठरांत्र) संबंधी रोगों के प्रभाव को कम करने में फायदेमंद माने जाते हैं.

कैंसर से बचने में कच्चे केले के फायदे
सही समय पर इलाज न मिलने पर कैंसर जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में कैंसर से बचने के लिए प्राकृतिक विकल्प से बेहतर कुछ नहीं है और इसके लिए कच्चे केले पर भरोसा किया जा सकता है. कैंसर से बचने के लिए कच्चे केले के फायदे कारगर हो सकते हैं. एनसीबीआई में प्रकाशित एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे केले के आटे में प्रतिरोधी स्टार्च पाया जाता है, जो प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर कर सकता है. इससे आंत के कैंसर से बचने में मदद मिल सकती है.

स्वस्थ हृदय के लिए कच्चे केले के लाभ
बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप हृदय की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. वहीं, हृदय की सेहत को बनाए रखने का गुण कच्चे केले में मिल जाता है. इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित कर सकता है.

त्वचा के लिए
स्वास्थ्य के अलावा, त्वचा के लिए भी कच्चा केला फायदेमंद माना गया है. एक शोध से जानकारी मिलती है कि केला कई प्रकार के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. यही नहीं यह मुंहासों की समस्या से भी राहत दिला सकता है .

बालों के लिए
बालों की देखभाल के लिए भी केले को उपयोगी माना गया है. दरअसल, केला कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम और विटामिन-के का समृद्ध स्रोत माना है. ये पोषक तत्व बालों को स्वस्थ और मुलायम रख सकते हैं. वे उन्हें पोषण भी देते हैं, और टूटने से रोकते हैं.

यह भी पढ़िए: Ujjwala Yojana: फ्री में मिलेगा 1.65 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर, होली पर सरकार का बड़ा तोहफा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़