Income Tax Return ऑनलाइन भरने में ग्राहकों को आ रही दिक्कत, कई फीचर्स नहीं कर रहे काम

Income Tax Return भरने में ग्राहकों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहक वेबसाइट क्रैश होने के कारण ऑनलाइन ITR नहीं भर पा रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2021, 04:34 PM IST
  • जानिए ग्राहकों को क्या आ रही दिक्कतें
  • वित्त मंत्री ने सुधार के लिए मांगे सुझाव
Income Tax Return ऑनलाइन भरने में ग्राहकों को आ रही दिक्कत, कई फीचर्स नहीं कर रहे काम

नई दिल्ली: अगर आप एक करदाता हैं और अभी तक आपने Income Tax Return नहीं भरा है, तो आपको बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आयकर विभाग ने Income Tax Return भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. 

अगर आपका सालाना वेतन 2.5 लाख से कम है, तो आपको आयकर जमा करने से छूट मिल जाती है. अगर आपकी उम्र 60 से 80 साल के बीच है, तो आपके लिए कर से छूट की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये है. अगर करदाता की आयु 60 से 80 साल के बीच है, तो आपको 5 लाख रुपये तक की आय पर कर से छूट मिलती है. 

उपरोक्त कर सीमा के अन्दर आने वाले करदाताओं को इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना पड़ता है. 

देश में डिजिटल इंडिया की पहल के तहत लोगों के आयकर ऑनलाइन भरने के अनुभव को और सुलभ बनाने के लिए आयकर विभाग ने इसी साल 7 जून को Income Tax Return ऑनलाइन फाइल करने के लिए नया पोर्टल लांच किया था. नया पोर्टल लांच होने के साथ ही पुराने पोर्टल को बंद कर दिया गया था. 

लेकिन यह नया पोर्टल लांच होने के बाद से ग्राहकों को ऑनलाइन इनकम टैक्स फाइल करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. नए पोर्टल में कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को ऑनलाइन टैक्स जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

ग्राहकों को क्या आ रही दिक्कतें

  • Income Tax Return ऑनलाइन फाइल करने के लिए नए पोर्टल में कई तरह की तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है. 

  • इस कारण कई बार ग्राहकों को पोर्टल में लॉग इन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

  • कई बार पोर्टल पर 'जल्द शुरू होने' का मेसेज शो होता रहता है. 

  • कई बार ग्राहकों को रिफंड पाने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

  • कई ग्राहकों को फॉर्म 15CA और फॉर्म 15CB अपलोड करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

  • कई नई कंपनियां नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रही हैं. 

इन सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए आयकर ई- फाइलिंग पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही उन्होंने ग्राहकों को यह भरोसा भी दिलाया कि जल्द ही पोर्टल की सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा. 

यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला डबल फायदा, DA के बाद HRA में भी भारी इजाफा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़