नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. चयनित कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी. इंडियन आर्मी ने कुल 191 पोस्टों के लिए एप्लीकेशन मांगी है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 नवम्बर, 2020 रखी गई है.
कुल पदों की संख्या
भारतीय सेना ने कुल 191 पदों पर भर्तियां निकाली है जिसमें SSC (Tech) – 56 Men and SSCW (Tech) – 27 Women के लिए सीटें आरक्षित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास B.E./B.Tech, M.Sc., MCA की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल व अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है.
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह लेवल 10 के तहत 56,100 – 1,77,500 रुपये सैलेरी के रूप में दी जाएगी.
जॉब लोकेशन
इन पदों पर सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स की पोस्टिंग पूरे देश में कहीं भी की जा सकती है.
पदों का विवरण
स्ट्रीम्स पुरुष महिला
सिविल 49 03
मैकेनिकल 15 01
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स 16 02
कंप्यूटर Sc & Engg / Computer
प्रौद्योगिकी / सूचना तकनीक /
एम। एससी कम्प्यूटर एससी 47 04
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जारी की ऑडिटर के पदों पर भर्तियां, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार 21 02
इलेक्ट्रॉनिक्स 03 0
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव 03 0
वास्तुकला 01 01
भवन निर्माण प्रौद्योगिकी 01 0
एरोनॉटिकल 05 01
एवियॉनिक्स 05 0
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्टुमेंटेशन 05 0
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 02 0
इंस्टुमेंटेशन 02 0
टेक्सटाइल 01 0
ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग 01 0
कुल 175 14
सेना में रैंक के हिसाब से सैलरी स्केल
लैप्टिनेंट Level 10 56,100 से 1,77,500 रुपये
केप्टन Level 10B 61,300 से 1,93,900 रुपये
मेजर Level 11 69,400 से 2,07,200 रुपये
लैप्टिनेंट कर्नल Level 12A 1,21,200 से 2,12,400 रुपये
कर्नल Level 13 1,30,600 से 2,15,900 रुपये
ब्रिगेडियर Level 13A 1,39,600 से 2,17,600 रुपये
मेजर जर्नल Level 14 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जर्नल HAG Scale Level 15 1,82,200 से 2,24,100 रुपये
लेफ्टिनेंट जर्नल HAG +Scale Level 16 2,05,400 से 2,24,400 रुपये
VCOAS/Army Cdr/Lieutenant General (NFSG) Level 17 2,25,000 रुपये (fixed)
COAS Level 18 2,50,000 रुपये (fixed)
जॉब से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
http://http://164.100.158.23/writereaddata/Portal/NotificationPDF/SSC_TECH_56.pdf
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234