Inflation: खुशखबरी! आम आदमी को महंगाई से मिली राहत, कम हुए खाने-पीने के सामानों के दाम

बता दें कि Reserve bank of India के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी महंगाई के आकंड़ों में नरमी आने की उम्मीद जाताई थी. हालांकि इंफ्लेशन अभी भी सरकार के लक्ष्य से बाहर बनी हुई है. सितंबर में महंगाई दर का आंकड़ा 7.41 फीसदी पर था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 15, 2022, 07:47 AM IST
  • आम आदमी को महंगाई से मिली राहत
  • कम हुए खाने-पीने के सामानों के दाम
Inflation: खुशखबरी! आम आदमी को महंगाई से मिली राहत, कम हुए खाने-पीने के सामानों के दाम

नई दिल्ली: लंबे वक्त से महंगाई की मीर झेल रही आम जनता के लिए कीमतों के मोर्चे पर एक राहत भरी खबर आई है. खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है. रिटेल महंगाई की दर पिछले तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई है. ताजा जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक रीटेल इंफ्लेशन के आंकड़े 6.77 फीसदी पर आ गए हैं. 

सितंबर महीन में क्या थे आंकड़े

बता दें कि Reserve bank of India के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी महंगाई के आकंड़ों में नरमी आने की उम्मीद जाताई थी. हालांकि इंफ्लेशन अभी भी सरकार के लक्ष्य से बाहर बनी हुई है. सितंबर में महंगाई दर का आंकड़ा 7.41 फीसदी पर था. 

खाने पीने के सामान हुए सस्ते

आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा राहत खाने-पीने के सामानों की कीमतों के मोर्चे पर देखने को मिली. हालांकि अक्टूबर में महंगाई के आंकड़े जरूर घटे हैं, लेकिन अभी भी RBI के दायरे से बाहर है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐसी उम्मीद जताई है कि महंगाई दर 7 फीसदी के नीचे आएगी. बता दें कि RBI महंगाई पर काबू पाने के लिए नगदी का फ्लो को कम करती है.

इसके लिए रेपो रेट में इजाफा किया जाता है. यही वजह है कि दुनियाभर महंगाई पर लगाम कसने के लिए सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. भारत में RBI ने मई 2022 से अबतक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. मौजूदा समय में रेपो रेट 5.90 फीसदी हो गई है.

इस वजह से घटी महंगाई दर

खाने-पीने के सामान के भाव घटने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. इसमें खाने-पीने के सामानों में खासकर सब्जियों और दालों की कीमतें घटी हैं. नतीजतन, खाद्य महंगाई दर सितंबर के 8.6 फीसदी से घटकर 7.01 फीसदी पर आ गई.  इसी तरह सब्जियों की महंगाई दर भी घटकर 7.77 फीसदी पर पहुंच गई, जोकि सितंबर में 18.05 फीसदी थी. 

यह भी पढ़ें: 7th pay commission: अगले साल भी DA Hike का रास्ता साफ, इतने फीसदी तक का इजाफा संभव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़