IWMBuzz Media स्टार्टअप को मिला बड़ा निवेश, 2017 में हुई थी कंपनी की स्थापना

IWMBuzz Media Network भारत के सबसे तेजी से बढ़ते मीडिया स्टार्ट-अप्स में से एक है. IWMBuzz Media Network ने अपने पहले ही राउंड में अच्छी अघोषित धनराशि जुटाई.  IWMBuzz Media Network में निवेश करने वाले exchange4media ग्रुप के फाउंडर डॉ अनुराग बत्रा, कई टेक कंपनियों में निवेश करते रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2022, 05:14 PM IST
  • साल 2017 में हुई थी IWMBuzz Media कंपनी की स्थापना
  • अन्य भारतीय भाषाओं में लांच हो सकता है IWMBuzz
IWMBuzz Media स्टार्टअप को मिला बड़ा निवेश, 2017 में हुई थी कंपनी की स्थापना

नई दिल्ली: IWMBuzz Media Network भारत के सबसे तेजी से बढ़ते मीडिया स्टार्ट-अप्स में से एक है. IWMBuzz Media Network ने अपने पहले ही राउंड में अच्छी अघोषित धनराशि जुटाई.  IWMBuzz Media Network में निवेश करने वाले exchange4media ग्रुप के फाउंडर डॉ अनुराग बत्रा, कई टेक कंपनियों में निवेश करते रहे हैं. 

साल 2017 में हुई थी कंपनी की स्थापना

IWMBuzz की स्थापना साल 2017 में हुई थी और अब इसे दुनिया भर में फॉलो किया जा रहा है. इसके वेब, सोशल मीडिया और ऐप प्लेटफॉर्म पर हर माह 20 मिलियन यूनिक यूजर्स हैं.

इस नेटवर्क का मुख्य फोकस इंटरनेट पब्लिशिंग (मनोरंजन समाचार औरअपडेट्स), इवेंट आईपी, ब्रांडेड/नेटिव कंटेंट और इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग पर है. इसकी अनुभवी संपादकीय टीम यूजर्स के लिए 24/7 ट्रेंडिंग और इंट्रेस्टिंग कंटेंट तैयार करने का प्रयास करती है. इनकी मुख्य ऑडियंस बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टीवी, ओटीटी, संगीत, पॉप प्रशंसक हैं. 

IWMBuzz मीडिया बड़े पैमाने पर बहुचर्चित IP का मालिक है और वह डिजिटल अवार्ड्स, इंडिया वेब फेस्ट, टीवी समिट, इंडिया किड्स समिट, इंडिया गेमिंग जैसे बड़े इवेंट्स का संचालन करता है. उन्ह्होने यह भी कहा, 'मैं मीडिया में नए उभरते क्षेत्रों जैसे टेक्नोलॉजी मीडिया के बारे में सिद्धार्थ और फ्रैंकलिन सेऔर अधिक सीखूंगा.'

अन्य भारतीय भाषाओं में लांच हो सकता है IWMBuzz 

IWMBuzz हिंदी में भी है और अगले कुछ वर्षों में सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में इसे लांच किया जा सकता है. IWMBuzz के YouTube चैनल ने हाल ही में एक मिलियन यूनिक यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है.  IWMBuzz का लक्ष्य अगले 12 से 18 महीनों में सभी प्रारूपों में मनोरंजन कंटेंट के लिए भारत का शीर्ष प्लेटफॉर्म बनना है और सभी प्रारूपों में 50 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंचना और सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में भारतीय दर्शकों के लिए उपस्थित होना है. 

यह भी पढ़िए: CBSE Datesheet 2023: 15 जनवरी तारीख से शुरु होगी परीक्षा, 10वीं-12वीं के छात्रों को डेटशीट का इंतजार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़