ITI डिप्लोमा धारकों को DRDO में मिलेगी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

ITI से विभिन्न विषयों में डिप्लोमा ले रहे या ले चुके युवाओं के लिए  डीआरडीओ (भारतीय रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन) ने 116 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें से ज्यादातर पदों के लिए आइटीआई से संबंधित विषय में डिप्लोमा मांगा गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2020, 08:35 PM IST
ITI डिप्लोमा धारकों को DRDO में मिलेगी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है.

किन पदों पर होगी भर्ती
कंप्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मिस्त्री, मशीन मिस्त्री, मैकेनिक, वैल्डर, टर्नर ,पेंटर, प्लंबर, कारपेंटर आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी

जॉब लोकेशन- चेन्नई

कौन कर सकता है अप्लाई
निकाले गए ज्यादातर पदों के लिए विभाग ने शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आइटीआई डिप्लोमा की मांग की है. इसके अंतर्गत वे अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित डिप्लोमा को साल 2017,18 या 19 में हासिल किया हो और अपने कोर्स को पूरा कर चुके हों। साल 2017 से पहले जिन अभ्यार्थियों ने ये डिप्लोमा किया है उन्हें इस परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं माना गया है. अभ्यार्थियों के पास ये डिप्लोमा या डिग्री NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों की ही होनी चाहिए.

कितनी होनी चाहिए उम्र
विभाग ने अलग अलग वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए अलग अलग उम्र सीमा को तय किया है.
सामान्य वर्ग के लिए -18 से 27 साल
ओबीसी के लिए-30 साल
अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए-32 साल
दिव्यांग के लिए-37 साल

जरूरी जानकारी
आवेदन शुरू होने की तारीख 16 मार्च 2020
कुल पद-116
आवेदन की आखिरी तारीख- 3 अप्रैल, 2020
आवेदन के लिए जारी विज्ञापन का लिंक
http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10301_164_1920b.pdf

आवेदन के लिए अभ्यार्थी इस लिंक पर क्लिक करें
https://rac.gov.in/cgibin/2020/advt_cvrde_aprntc/

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़