जानिए कैसे कर सकते हैं ई-पास के लिए अप्लाई

पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया जा चुका है लेकिन लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने पहले से थोड़ी ज्यादा रियायत दी है. इसी के साथ सरकार ने देश के दूसरे हिस्से में फंसे लोगों को उनके निवास स्थल तक पहुंचने में मदद कर रही और इसके साथ ही ऐसे लोगों के लिए ई-पास की भी व्यवस्था की जा रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2020, 04:48 PM IST
    • अब तक करीब 11 लाख से ज्यादा ई-पास जारी किए गए हैं
    • 10 लाख ई-पास आवेदन की प्रकिया में है
जानिए कैसे कर सकते हैं ई-पास के लिए अप्लाई

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 4.0 लगाया जा चुका है लेकिन इस बार लोगों को पहले से ज्यादा रियायत दी जा रही है. ई-पास के लिए सरकार ने एक वेबसइट का लिंक दिया है जहां से लोग ई-पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिए 20 राज्यों के लिए  ई-पास  बनवाया जा सकता है जिसमें कुल 20 राज्य शामिल है. अन्य राज्यों के नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. उन राज्यों के लिए लोग अलग से आवेदन कर सकते हैं. 

इस लिंक के जरिए कर सकते हैं अप्लाई
वेबसाइट का लिंक http://https://serviceonline.gov.in/epass/ है. यह वेबसाइट बिल्कुल केंद्रीय परिवहन विभाग की वेबसाइट की तरह है.  

ध्यान से पढ़कर ही करे आवेदन
वेबसाइट से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 11 लाख से ज्यादा ई-पास जारी किए गए हैं. जिसमें से कुल 33.5 लाख से ज्यादा ई-पास के लिए आवेदन किए गए हैं. वहीं 10 लाख ई-पास आवेदन की प्रकिया में है. वहीं 12 लाख लोगों के ई-पास के आवेदन रिजेक्ट किए जा चुके हैं. बड़ी संख्या में ई-पास रिजेक्ट भी किए जा रहे हैं. इसलिए ई-पास के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई चेकलिस्ट को ध्यान से पढ़ लें.

#Lockdown-4 के लिए नोएडा में जारी हुए दिशा-निर्देश, दिल्ली के रास्ते अब भी बंद.

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले https://serviceonline.gov.in/epass/ वेबसाइट खोलने पर आपको पेज के ठीक दाईं तरफ दो विकल्प दिखाई देंगे. 
पहला अप्लाई फॉर ई-पास और दूसरा ट्रैक योर एप्लीकेशन. 
पहले विकल्प पर क्लिक करने पर सेलेक्ट स्टेट टू अप्लाई ई-पास का टैब दिखेगा.
इसे एक्सप्लोर करने पर आपको राज्यों की पूरी सूची दिखाई देगी.
आप अपनी जरूरत के हिसाब से राज्य चुनकर क्लिक करेंगे तो आपको संबधित राज्य ई-पास बनवाने के लिए बेवसाइट का लिंक दिखेगा.
इस लिंक को खोलकर आप संबधित राज्य के लिए ई-पास का आवेदन कर सकते हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़