KYC Fraud: 83 साल के शख्स को लगा बड़ा झटका, एक नए तरह के फ्रॉड ने लूटी सारी सेविंग, आप भी रहें अलर्ट!

Kolkata KYC Fraud: धोखाधड़ी की योजना तब सामने आई जब सिन्हा को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि वह बैंक की उसी शाखा के 'टेबल नंबर 3' पर है, जहां सिन्हा का पेंशन खाता है. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसने सिन्हा की KYC जानकारी को ऑनलाइन वेरिफाई कराने के लिए फोन किया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 9, 2023, 11:38 AM IST
  • KYC अपडेट कराने के बहाने फ्रॉड
  • 83 साल के व्यक्ति की सारी सेविंग लूटी
KYC Fraud: 83 साल के शख्स को लगा बड़ा झटका, एक नए तरह के फ्रॉड ने लूटी सारी सेविंग, आप भी रहें अलर्ट!

Kolkata KYC Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड की एक और परेशान करने वाली घटना कोलकाता से सामने आई है. यहां एक 83 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को शिकार बनाया गया है और उनके 2.5 लाख रुपये लूट लिए गए. ठाकुरपुकुर में रहने वाले एस.पी. सिन्हा को एक दिन एक कॉल आई और उसमें वे अपनी जीवन भर की कमाई खो बैठे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धोखाधड़ी की योजना तब सामने आई जब सिन्हा को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि वह बैंक की उसी शाखा के 'टेबल नंबर 3' पर है, जहां सिन्हा का पेंशन खाता है. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसने सिन्हा की KYC जानकारी को ऑनलाइन वेरिफाई कराने के लिए फोन किया है.

लेकिन यहां फंसा मामला...
लेकिन यह चोरी इसलिए हो सकी क्योंकि सिन्हा अपने काम के लिए बैंक जाने ही वाले थे. तो उन्होंने ऐसे में सोचा कि वे बैंक जा ही रहे हैं और बैंक से KYC को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए कॉल आया है तो उन्होंने उस दौरान अपनी जानकारी गलत आदमी को दे दी.

सिन्हा ने बताया, '11 नवंबर (दिवाली से एक दिन पहले) को दोपहर में मेरे पास एक फोन आया. उस आदमी ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है (वह शाखा जहां सिन्हा का पेंशन खाता है). उसने मेरा अकाउंट नंबर भी बताया. जब मैंने कहा कि उस दिन बैंक बंद था, तो उन्होंने कहा कि केवल 'verification' सेक्शन खुला है और मुझे आपका केवाईसी अपडेट कराना है.'

हालांकि, मोबाइल का काम था और ज्यादा समझ ना होने के कारण कॉल करने वाले पर भरोसा करते हुए, सिन्हा ने फोन अपने 11 वर्षीय पोते को सौंप दिया और जैसे जैसे उस फ्रॉड ने सब पूछा वह बताता गया. हालांकि, कॉल तब कट हो गई जब सिन्हा के खाते से 2,57,650 रुपये डेबिट हो गए.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: बिहार में और दूर तक जाएगी वंदे भारत, सीतामढी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के यात्रियों को फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़