LPG Gas सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा तो बस करना होगा ये काम, अकाउंट में आएगी रकम

देश के हर राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग-अलग तय की जाती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2021, 04:50 PM IST
  • जानिए क्या है आसाना तरीका
  • ऐसे उठा सकते हैं फायदा
LPG Gas सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा तो बस करना होगा ये काम, अकाउंट में आएगी रकम

LPG Gas Subsidy Latest Updates, how to earn money: एक ओर महंगाई बढ़ रही है तो दूसरी ओर लोगों को रिटर्न का फायदा भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा लोग एलपीजी के लगातार बढ़ते दाम से परेशान हैं. वहीं कुछ लोगों की समस्या ये है कि उन्हें एलीपीजी की सब्सिडी का पैसा भी नहीं मिल रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है. अगर आपके खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. 

इस नंबर पर करें कॉल
इसके लिए एक टोल फ्री नंबर मुहैया कराई गई है, जहां से आप सब्सिडी के अलावा दूसरी समस्याओं से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करने के बाद अपनी परेशानी को साझा कर सकते हैं. लेकिन शिकायत करने से पहले आप एक बार यह सुनिश्तिच जरूर कर लें कि आपके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं या नहीं? कई बार फोन पर अमाउंट क्रेडिट का मैसेज नहीं आता है जबकि पैसे बैंक में आ रहे होते हैं. 

आधार लिंक नहीं होने के कारण भी नहीं आते हैं पैसे
सब्सिडी नहीं मिलने का एक कारण आपके गैस सिलेंडर से आधार का लिंक नहीं होना भी हो सकता है.  देश के हर राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग-अलग तय की जाती है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है. वहीं आप एलपीजी की वेबसाइट पर जाकर खुद भी अपनी सब्सिडी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ऐसे खुद चेक करें अपनी सब्सिडी का पैसा
वेबसाइट पर जाने के लिए आपको सबसे पहले http://mylpg.in/ लिंक पर क्लिक करना होगा. अपना 17 डिजिट का LPG ID भरने के बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर को वहां लिख दें. कैप्चा कोड भरकर और आगे बढ़ें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें.

ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें, लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें. इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे. इस तरह आप खुद ही अपनी रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़