DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, सरकार ने इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commision, Madhya Pradesh DA Hike: मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है. शिवराज सिंह की सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया है. इस साल राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं इसको लेकर भी सरकार का ये दांव कर्मचारियों के हित में माना जा रहा है. एमपी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए  कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2023, 03:09 PM IST
  • जानिए कितने फीसदी बढ़ा डीए
  • कर्मचारियों को मिलेगा बंपर फायदा
DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, सरकार ने इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commision, Madhya Pradesh DA Hike: मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है. शिवराज सिंह की सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया है. इस साल राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं इसको लेकर भी सरकार का ये दांव कर्मचारियों के हित में माना जा रहा है. एमपी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए  कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. डीए में यह बढ़ोतरी इसे केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित डीए के बराबर लाएगा. 

सीएम शिवराज ने किया ऐलान
सीएम चौहीन ने सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के गिल्लौर गांव में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह समारोह को संबोधित करते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने कहा, अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है. अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.

केंद्रीय कर्मचारियों के बारे में जानिए
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च, 2023 में महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर 42% कर दिया गया था. तब  महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. अब जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. इसका ऐलान होने में सितंबर से अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है. 

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. वहीं, सीएम ने रोजगार सहायकों की परेशानी के समाधान को लेकर भी आश्वासन दिया है.  हालांकि, उन्होंने इस बढ़ोतरी का फायदा कब से मिलेगा, इसका जिक्र सीएम ने नहीं किया.

जानिए कब से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए

वित्त विभाग आगामी जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ 4% महंगाई भत्ता दे सकता है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 7.50लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़