नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Governmnet Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास बड़ी खबर है. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है.
ये भी पढ़ें- IBPS RRB IX Officer Recruitment: Mains परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां है पूरी जानकारी
पदों का विवरण
NALCO ने कुल 10 पदों पर आवेदन जारी किया है. जो इस प्रकार है
सुपरीटेंडेंट (JOT)
ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. III
ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. II
ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. I
ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. III
ऑपरेटर (बॉयलर) जेआर. II
ऑपरेटर (बॉयलर)
ये भी पढ़ें- WhatsApp की पॉलिसी पर बढ़ता विवाद, बड़ी हस्तियों ने भी छोड़ा एप
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इन सीटों पर आवेदन के लिए 10वीं पास से लेकर संबंधित विषयों में IIT पास अप्लाई कर सकते हैं. विभिन्न भर्तियां सुपरीटेंडेंट और ऑपरेटर के पदों पर जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- UP NHM Admit Card जारी, कैसे करें डाउनलोड? जानिए यहां
अनुभव
अलग-अलग पदों के लिए एक्सपीरियंस अलग-अलग मांगी गई है.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. III के लिए 2 साल का अनुभव मांगा गया है.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. II – 5 साल का अनुभव अनिवार्य है.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. I – 8 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. III – इस पद के लिए किसी प्रकार का एक्सपीरियंस नहीं मांगा गया है.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर. II – 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
ऑपरेटर (बॉयलर) जीआर.I – 5 साल का अनुभव तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- ITI कर चुके उम्मीदवारों के लिए PSSSB में निकली सरकारी नौकरी
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को उनके पदों के हिसाब से सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IIIT –29,500 रुपये से लेकर 70,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दी जाएगी.
ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IIT –31,500 - 80,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
ऑपरेटर (बॉयलर) Gr.IT – 34,000 -90,000 रुपये आय के रूप में दी जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी और इन पदों पर आवेदन के लिए NALCO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-nalcoindia.com
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.