नई दिल्ली: WhatsApp की नई पॉलिसी (New Policy) के विरोध का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. WhatsApp की नई पॉलिसी आने के बाद कई Users एप को छोड़ चुके हैं. कई Users अब Signal और Telegram जैसी एप्स इंस्टाल कर रहे हैं. बीते दिनों में, 6 से 10 जनवरी के बीच Signal App को 23 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया. इसी दौरान Telegram को भी 16 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
पॉलिसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका
WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि WhatsApp एक प्राइवेट ऐप है और अगर आपको उसकी पॉलिसी से कोई दिक्कत है तो एप का इस्तेमाल ना करें. दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुवनाई 25 जनवरी को होगी. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि एप को इंस्टाल करना स्वेच्छा का विषय है. अगर आप WhatsApp की नीतियों से संतुष्ट नहीं है, तो आप उसका इस्तेमाल बंद कर सकते हैं.
डेटा से समझौते पर सवाल
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि WhatsApp सब कुछ इकट्ठा करता है और हमारा निजी डेटा विश्व स्तर पर साझा किया जाता है. भारत के अतिरिक्त विश्व के अन्य कई देशों में WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के इस्तेमाल के लिए ऑप्शन देता है, लेकिन भारत में इसके इस्तेमाल के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. इसके जवाब में व्हाट्सएप के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि एप पूरी तरह से उपयोग करने के लिए सुरक्षित है. WhatsApp पर की गयी हर बत्ताचीत एवं डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और end-to-end encrypted है.
बड़ी हस्तियों ने छोड़ा WhatsApp
WhatsApp की नई पॉलिसी के खिलाफ जारी भारी विरोध के बीच कई बड़ी हस्तियों ने भी एप का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
PhonePe के CEO समीर निगम ने अपने Twitter हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने तथा उनकी कंपनी के सभी कर्मचारियों ने WhatsApp का इस्तेमाल बंद कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब वे Signal एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और Tata Sons के बिजनेसमैन N. Chandrasekaran ने भी WhatsApp को का उपयोग बंद कर दिया है. Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने भी अपनी कंपनी के लोगों से Communication के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करने से मना किया है. उन्होंने भी WhatsApp के स्थान पर Signal को तरजीह दी है.
यह भी पढ़िए: UP NHM Admit Card जारी, कैसे करें डाउनलोड? जानिए यहां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.