नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सूबे, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों के हित में गुरुवार को एक बड़ी खुशखबरी दी है. उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है.
इतनी हो गई है पेंशन
उत्तर प्रदेश के बुजुर्गों को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा कर 1 हजार कर दिया गया है. पहले यह रकम 500 रुपये मासिक थी. बता दें कि सत्ताधारी दल भाजपा ने चुनाव प्राचार के दौरान वृद्धावस्था, दिव्यांगजन और निराश्रित महिलाओं को दिए जाने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने का वादा किया था.
इतने लोग होंगे लाभान्वित
योगी सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये किए जाने पर, राज्य भर के करीब 1 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा. इसके लिए सराकर हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
कैसे कर सकते हैं पेंशन के लिए अप्लाई
-वृद्धा पेंशन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा. इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलकर आएगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि, व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, आय विवरण जैसी जानकारियों को भरना होगा.
-जानकारियों को भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तोवेजों को अपलोड करना है.
-दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको डिक्लरेशन के विकल्प पर टिक करना होगा. फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा.
अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्म/ आयु प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड या राशन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र, सक्षम अधिकारी से प्रमाणित आय प्रमाण पत्र.
यह भी पढ़ें: PM Kisan लाभार्थी 31 मई से पहले पूरा कर लें यह जरूरी काम, चूकने पर लटक जाएंगे 2 हजार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.