Petrol Diesel Price: चार दिन में तीसरा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मूल्य वृद्धि का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खड़े हो रहे फ्यूल संकट को माना जा रहा है. आशंका है कि आने वाले कई दिनों तक ये मूल्य बढ़ोत्तरी जारी रह सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़े दामों से देश की तेल विपणन कंपनियों का काफी नुकसान हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2022, 08:20 AM IST
  • दिल्ली में 22 मार्च को पेट्रोल 97.81 रुपये पहुंचा
  • डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
Petrol Diesel Price: चार दिन में तीसरा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली: एक दिन राहत के बाद दिल्ली एनसीआर समते देश के सभी शहरों में आज शुक्रवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का फैसला किया. ये कीमतें शुक्रवार की सुबह से प्रभावी हैं. 

मूल्य वृद्धि का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते खड़े हो रहे फ्यूल संकट को माना जा रहा है. आशंका है कि आने वाले कई दिनों तक ये मूल्य बढ़ोत्तरी जारी रह सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़े दामों से देश की तेल विपणन कंपनियों का काफी नुकसान हुआ है.

दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में 22 मार्च को एक लीटर पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. नोएडा की बात करें तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 98 रुपये 13 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल 89 रुपये और 62 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये व डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़िए- Gold Price: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, 7,400 रुपये गिरे गोल्ड के दाम

चार दिन में तीन बार बढ़े दाम

चार दिनों में पेट्रोल-डीजल को लेकर तीसरी बार लोगों पर महंगाई की ये मार पड़ी है. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. कुल 137 दिन तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे. पिछले मंगलवार यानी 22 मार्च से तेल के दाम में बढ़ोतरी शुरू हुई. दो दिन तक कीमत बढ़ने के बाद गुरुवार को फ्यूल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ लेकिन शुक्रवार को फिर कीमतें बढ़ा दी गई हैं. यानी चार दिन में तीन बार दाम बढ़े हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़