Petrol-Diesel Price Update: जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत, क्या मिली राहत?

डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा तो नहीं किया है. लेकिन 27 फरवरी के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के नाम बढ़ने के बाद कीमल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2021, 11:00 AM IST
  • एक मैसेज के जरिए जानें अपने शहर में तेल की कीमत
  • लगातार 19वें दिन नहीं किया गया कीमतों में कोई बदलाव
Petrol-Diesel Price Update: जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत, क्या मिली राहत?

नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है. आम आदमी बढ़ते तेल की कीमतों से परेशान और हताश है. इसी बीच 18 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

तेल की कीमतों को लेकर लोग प्रशासन के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद करीब 2 हफ्ते से तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. 27 फरवरी के बाद से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन चार्जेस एक जैसे न होने पर संसदीय समिति ने जताई नाराजगी.

डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज लगातार 19वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा तो नहीं किया है. लेकिन 27 फरवरी के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के नाम बढ़ने के बाद कीमल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है.

जानें अपने शहर में तेल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 18 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  पेट्रोल के दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 81.47 रुपये प्रति लीटर है.     
नोएडा में पेट्रोल की कीमत 89.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल का दाम 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 88.60 रुपये प्रति लीटर है. 
लखनऊ में पेट्रोल के भाव 89.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.35 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें-Aadhaar Card: जानिए कैसे अपने आधार कार्ड से लिंक करें अपना राशन कार्ड.
चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 87.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल के भाव 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.45 रुपये प्रति लीटर है.  
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 99.21 रुपये और डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर है.   
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 86.37 रुपये प्रति लीटर है. 
पटना में पेट्रोल की कीमत 93.48 रुपये और डीजल के दाम 86.73 रुपये प्रति लीटर है.

घर बैठे चेक करें आज के नए दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम में रोजाना बदलाव किया जाता है. और नए दाम हर सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है. आप घर बैठे ही पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते हैं. महज एक SMS भेजकर आप तेल की कीमत जान सकते हैं.

इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें या  BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज करें. इसके अलावा आप HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी हर रोज तेल के दाम का पता कर सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़