नई दिल्लीः बीते कई दिनों की राहत के बाद अब एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से जलाने लगे हैं. शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में भयंकर वृद्धि हुई. डीजल की कीमतें देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं और 5 महीने में दूसरी बार ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़े में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है.
इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. वहीं रसोई पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा. मुंबई में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर से पार हो गईं हैं. दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये पर और डीजल 75.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दामों में भी 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें सबसे ऊपर हैं. श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम 97.5 रुपये है.
हर सुबह तय होती हैं पेट्रोल की कीमतें
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 85.45 रुपये, 86.87 रुपये, 92.04 रुपये और 88.87 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.63 रुपये, 79.23 रुपये, 82.40 रुपये और 80.90 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं.
कच्चे तेल में है तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगातार तेजी जारी है. कच्चे तेल में तेजी रहने से दोनों वाहन ईंधनों की महंगाई आगे और बढ़ सकती है. क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरतों का ज्यादातर हिस्सा आयात करता है. अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति के सत्ता संभालने पर आगे बड़े प्रोत्साहन पैकेज आने की उम्मीदों से तेल में तेजी देखी जा रही है, क्योंकि इससे तेल की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं, तेल के स्टॉक में कमी का अनुमान भी एक कारण हो सकता है. इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
यह भी पढ़िएः Vehicle Insurance: Delhi-NCR में चालान कटा, तो भरना होगा Extra Premium
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.